home page

haryana में युमनानगर के बिजली कर्मचारियों ने सिरसा में दिया धरना, कर्मचारियों ने ये दी चेतावनी

मंत्री व अधिकारियों की हठधर्मिता बढ़ा रही कर्मचारियों में रोष: विक्रम कंबोज

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
मंत्री व अधिकारियों की हठधर्मिता बढ़ा रही कर्मचारियों में रोष: विक्रम कंबोज

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में बिजली कर्मचारियों का 8वें दिन महापड़ाव पर युमना नगर सर्कल सचिव विक्रम कम्बोज की अध्यक्षता में जारी रखा। इस दौरान मंच का संचालन प्रवीण कुमार यूनिट सचिव ने किया बिजली मंत्री व निगम प्रशासन के खिलाफ  जोरदार प्रदर्शन किया गया।


बिजली कर्मचारी यूनियन के प्रदेश सदस्य सतीश जांगड़ा ने बताया कि बिजली मंत्री व अधिकारियों का अडिय़ल रवैया कर्मचारियों में रोष को बढ़ावा दे रहा है। 28 सितंबर को बिजली मंत्री ने यूनियन की वार्ता समिति के साथ बातचीत की। यूनियन ने अपनी सभी 16 मांगों को विस्तार से मीटिंग में रखा। परन्तु मीटिंग में बिजली निगमों के ए सी एस ए के सिंह ने शुरू से ही उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया और यूनियन के मांगपत्र को भी मजाक बताया। 


उन्होंने कहा कि वार्ता समिति द्वारा बिजली कर्मचारियों की समस्याओं, विभाग को बचाने की मांगों, भ्रष्टाचार को रोकने व जनहित में बिजली उत्पादन बढ़ाने आदि मांगों को मजबूती के साथ बिजली मंत्री व निगमों की मैनेजमेंट के सामने रखा गया। यूनियन ने कच्चे कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम से बाहर रखने, ई एस आई सेवा से बाहर होने पर उसके परिवार को स्वास्थ्य सुविधा देने, वेतन भत्ते पक्के कर्मचारियों के समान देने, एक्सग्रेसिया लाभ देने, पहले 5 वर्ष व अंतिम 6 वर्ष की शर्त को हटाने की मांग हैं। 

इसी के साथ साथ एक्सग्रेसिया नौकरी के लिए योग्यता हरियाणा सरकार के बराबर करने सहित तमाम समस्याएं रखीं। इसके अतिरिक्त किसानों के लंबित पड़े सभी ट्यूबवेल कनैक्शन तुरंत जारी करने, बिजली चोरी पर रोक लगाने व जनता को 24 घंटे सस्ती दरों पर बिजली देने आदि मांगों पर अपना पक्ष मजबूती से रखा, लेकिन न तो मंत्री और न ही अधिकारियों के कानों पर इस संबंधी जूं रेंगी। 

ए सी एस के रुख से यूनियन ने अंदाजा लगा लिया कि ए के सिंह नहीं चाहते थे कि सौहार्द पूर्ण बातचीत हो और मंत्री स्तर की मांगों का समाधान हो। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मंत्री व अधिकारी कर्मचारियों के सब्र का इम्तिहान न लें। इस अवसर पर अविनाश चंद्र उप राज्य प्रधान, सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, मनजिंदर सिंह प्रेस सचिव, पवन हांडा, ईलम सिंह यूनिट यूनिट सचिव, मदनलाल सर्कल सचिव सिरसा, बिंदर सिंह मान, रोहताश शर्मा,  मीत चंद, सतबीर कुंडू प्रेस सचिव मौजूद रहे।