INLD बीएसपी और हलोपा का है मजबूत और अटूट गठबंधन, इस गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी घबराए : गोपाल कांडा
HARYANA लोकहित पार्टी के सुप्रीमों गोपाल कांडा ने कहा कि इनेलो-बीएसपी और हलोपा का मजबूत और अटूट गठबंधन है। इस गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी घबराए हुए हैं। इस घबराहट और बोखलाहट में कई तरह की अफवाहें फेलाई जा रही हैं।
SIRSA के विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि उन्होंने इनेलो की किसान हितैषी सोच के साथ गठबंधन किया है। वे भी किसान हितैषी रहे हैं। SIRSA के गांवों में किसानों के लिए अनेक तरह की योजनाएं उन्होंने निजी और सरकारी तौर पर दिलवाने का काम किया है। एचएलपी सुप्रीमों गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के चौतरफा विकास के लिए वे संकल्प पत्र शीघ्र ही जारी करेंगे। उन्होंने संकल्प पत्र से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की।
हिसारिया बाजार स्थित कैंप SIRSA कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिरसा के गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के सभी 31 गांवों और वार्डों में उन्होंने विकास की अनेक योजनाओं को लागू करने का काम किया। एक हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले बाबा सरसाईंनाथ मेडिकल कालेज को मंजूर करवाया। इसके अलावा स्ट्रॉम वाटर जैसी कई योजनाओं को जनहित में शुरू करवाया।
SIRSA के गोपाल कांडा ने कहा कि उनका संकल्प सिरसा के चौतरफा विकास है। इसी के आधार पर ही वे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध करवाएंगे। बद्दी की तर्ज पर विशेष आर्थिक जोन की स्थापना सिरसा में करवाएंगे। उद्योगपतियों को सुविधाएं मिलेंगी तो वे सिरसा जैसे क्षेत्र में भी बड़े उद्योगों की स्थापना करेंगे। रोजगार मिलने से नशाखोरी रूकेगी और समाज के सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा। समाज के जरूरतमंद परिवारों के लिए भी वे कई आर्थिक योजनाएं निजी तौर पर लाएंगे। इसके साथ-साथ युवाओं के स्किल डेवलेपमेंट के लिए विशेष केन्द्र की स्थापना और किसानों के लिए भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू करवाने के लिए प्रयास करेंगे। एक सवाल के जवाब में गोपाल कांडा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा के समर्थन और नामांकन को लेकर उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। INLD-बीएसपी और हलोपा के गठबंधन से कई लोगों के पेट में दर्द है। इसको लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाने का काम किया जा रहा है।