home page

सिरसा के श्री खाटू श्याम धाम में धूमधाम से मनाया कंजक पूजन व रामनवमी पर्व

 
Kanjak Puja and Ramnavami festival celebrated with great pomp at Shri Khatu Shyam Dham in Sirsa
 | 
 Kanjak Puja and Ramnavami festival celebrated with great pomp at Shri Khatu Shyam Dham in Sirsa

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में स्थित रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में श्री श्याम परिवार द्वारा रामनवमी के मौके पर हवन यज्ञ व कंजक  पूजन धूमधाम से साथ मनाया गया। पुजारी उमेश गर्ग, विजेंद्र व रामशरण गौतम ने मंदिर के ट्रस्टियों के साथ मिलकर पूजा करवाई। 

मंदिर के प्रवक्ता दीपेश गोयल ने बताया कि 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक मंदिर प्रांगण में नवरात्रा महोत्सव मनाया गया। 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व के मौके पर मंदिर परिसर में जत्थेदार गुरदीप सिंह ने अपनी मधुर वाणी से भगवान श्री राम की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान राम हम सभी के आराध्य हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने अपने परिजनों के आदर्शों का पालन करते हुए राज पाट को छोड़कर बनवास को अपनाया। ठीक उसी प्रकार वर्तमान की पीढ़ी को भी उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। अभिभावक अपने बच्चों को समय दें, उनकी भावनाओं को जानने का प्रयास करें।

 Kanjak Puja and Ramnavami festival celebrated with great pomp at Shri Khatu Shyam Dham in Sirsa

ये प्रयास करें कि आपका बच्चा किस प्रकार की संगत में रह रहा है, वो कोई नशा तो नहीं कर रहा। इन सब बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को सनातन धर्म के बारे में जरूर बताएं, ताकि युवा धर्म कर्म से जुड़े रहें और अपनी संस्कृति को क ाी न भूलें। इसी से ही रामराज्य के स्थापना की नींव रखी जा सकती है। दोपहर 12 बजे राम जी का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

WhatsApp Group Join Now

 Kanjak Puja and Ramnavami festival celebrated with great pomp at Shri Khatu Shyam Dham in Sirsa

इसके बाद आरती की गई और भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं नवरात्रों के मौके पर मंदिर में 51 कन्याओं का कंजक पूजन कर उन्हें भोज करवाया गया। इस अवसर पर संजीव गुप्ता, प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, संजीव रातुसरिया, रामकिशन तंवर, स. मनदीप सिंह, राजेश बांसल, कपिल शर्मा, सन्नी चावला, पूनम रातुसरिया, रेखा रातुसरिया, सरोज अग्रवाल, सरोज बाला, सुषमा मूंदड़ा, किरण, मोनिका रातुसरिया, सरोज बाला, ममता तंवर सहित श्याम भक्त उपस्थित थे।