home page

हरियाणा के सिरसा में स्क्रूटनी के बाद 20 प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत, पांच के नामांकन रद्द

 | 
 हरियाणा के सिरसा में स्क्रूटनी के बाद 20 प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत, पांच के नामांकन रद्द : रिटर्निंग अधिकारी
 mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा स्थित लघु सचिवालय स्थित जिलाधीश के न्यायालय में सिरसा संसदीय सीट के नामांकन की स्क्रूटनी मंगलवार को की गई, इसमें 20 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, वहीं 5 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया। जिन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया। 

 उनमें राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी से सोमा, इंडियन नेशनल कांग्रेस के कवरिंग कैंडिडेट नलिन सिंह, जननायक जनता पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट प्रवीन कुमार, इंडियन नेशनल लोकदल के कवरिंग कैंडिडेट सुनील कुमार, बहुजन समाज पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट सुरजीत कुमार का नामांकन शामिल हैं।

सिरसा संसदीय सीट के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने बताया कि 25 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसकी आज 7 मई को प्रत्याशी व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में स्क्रूटनी की गयी। स्क्रूटनी के दौरान नामांकन पत्र में अलग-अलग कारणों से पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया।

WhatsApp Group Join Now

इन उम्मीदवारों का नामांकन वैध
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि आज की गई स्क्रूटनी में 20 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, उनमें आजाद उम्मीदवार बगदावत राम, आजाद उम्मीदवार राहुल चौहान, आजाद उम्मीदवार करनेल सिंह, आजाद उम्मीदवार जसविंदर सिंह, आजाद उम्मीदवार जसवीर सिंह, आजाद उम्मीदवार सुखदेव सिंह संधु, आजाद उम्मीदवार रण सिंह, भारतीय जनता पार्टी से अशोक तंवर, इंडियन नेशनल कांग्रेस से उम्मीदवार शैलजा, जननायक जनता पार्टी से रमेश खटक, इंडियन नेशनल लोकदल से संदीप शामिल है। 


इसी के साथ ही बहुजन समाज पार्टी से लीलू राम, आजाद उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार, बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी से राजेश, भारतीय आशा पार्टी से राजेंद्र कुमार, आजाद उम्मीदवार सतपाल सिंह, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी से धर्मपाल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रटिक) से दौलत राम, आजाद उम्मीदवार नवीन कुमार व आजाद उम्मीदवार जोगिंद्र राम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 9 मई को दोपहर 3 बजे तक तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसके उपरांत 9 मई को ही दोपहर 3 बजे चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।