सिरसा में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत संध्या का आयोजन, ये हुआ कार्यक्रम

 | 
On the eve of New Year, Sanskrit Bharati organized a Sanskrit evening in Sirsa, this was the program
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में संस्कृत भारती द्वारा सिरसा में संस्कृत सिखाने के लिए 20 मार्च से 30 मार्च तक शिविर अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत 21 स्थानों पर संस्कृत कक्षाओं का संचालन किया गया। इन कक्षाओं में लगभग पांच सौ संस्कृत अनुरागियों ने संस्कृत भाषा का ज्ञान प्राप्त किया। इन सभी शिविरों का सामूहिक समापन शनिवार शाम पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक केन्द्र में संस्कृत सन्ध्या कार्यक्रम द्वारा संपन्न हुआ।

संस्कृत संध्या का आयोजन, ये हुआ कार्यक्रम 


दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत जिला मंत्री बलजिंद्र ने सभी अतिथि महानुभावों का परिचय करवाते हुए सत्कार किया। कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं अधिवक्ता कृष्ण कुमार बंसल, मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार और सारस्वत अतिथि के रूप में गंगा मंदिर के आचार्य मुकेश मिश्र उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 300 बच्चे एवं 220 वरिष्ठ जनों ने भाग लिया। 

संस्कृत संध्या का आयोजन, ये हुआ कार्यक्रम 


बच्चों ने शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण का अनेक गतिविधियों जैसे श्लोक गायनए नृत्यएअभिनय गीतएसंवादए नाटक, अनुभव कथन इत्यादि के द्वारा प्रदर्शित किया। बच्चों के मुख से धारा प्रवाह संस्कृत सुनकर सभी लोग चकित रह गए। मु य वक्ता नरेंद्र कुमार ने शिविर अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभियान से संस्कृत भाषा लोकप्रिय हो रही है। हमारे संभाषण शिविरों में प्रतिष्ठित सामाजिक लोगों ने भाग लिया है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा का ज्ञान एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। 

WhatsApp Group Join Now

संस्कृत संध्या का आयोजन, ये हुआ कार्यक्रम 


संस्कृत का ज्ञान हमारी संस्कृति को बाहरी आघात से बचाता है और यह भाषा प्राचीन ज्ञान परंपरा से हमें जोड़ती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष द्रोण प्रसाद कोइराला ने कहा कि सिरसा में पहली बार इतना विशाल कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर के अनेक प्रतिष्ठित सज्जनों ने सहयोग किया है, संस्कृत भारती के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने 21 शिवरों का सफल संचालन किया है। संस्कृत भारती आगामी समय में भी इस तरह की गतिविधियों का संचालन करेगी। इस अभियान से संस्कृत भारती ने सिरसा के अनेक गांवों एवं नगरों में संस्कृतमय वातावरण बनाया है। अतिथि महानुभावों ने सभी शिविर संचालकों, संयोजकों और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। जिला शिक्षण प्रमुख डा. राकेश कुमार ने सभी अतिथि महानुभावों का धन्यवाद किया। कविता ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रान्त सहमन्त्री भूपेन्द्र शर्मा, विभाग संयोजक डा. शैलेन्द्र, पवन शास्त्री, सुरेन्द्र शास्त्री, श्रीनिवास, डा. तेजाराम, कविता, कपीश, श्रीराम, सन्दीप, डा. शिशुपाल, राहुल, देवेन्द्र, सुरेन्द्र इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम स पन्न हुआ।

News Hub