सिरसा के राजकीय महिला कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण

 | 
Plantation was done on World Environment Day at the Government Women's College, Sirsa
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा के सिरसा में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ एक जिन्दगी अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ विक्रमजीत ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्राचार्य डॉ सज्जन कुमार के संरक्षण एवं पर्यावरण प्रभारी  रोहतास के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय में पौधा रोपण किया। इस वर्ष पर्यावरण की थीम (प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए) हमें व्यक्तिगत रूप से प्लास्टिक का उपयोग कम करना चाहिए, रीसाइकल करना चाहिए, और प्लास्टिक वेस्ट को उचित तरीके से निपटाना चाहिए। प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने में सरकारों, व्यवसायों और व्यक्तिगत रूप से सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर महाविद्यालय  की छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सज्जन कुमार ने पौधारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इस अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। प्राचार्य  डॉ सज्जन कुमार ने कहा कि जीसीडब्ल्यू सिरसा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सज्जन कुमार, डॉ. प्राचार्य उप प्राचार्य डॉ विक्रम जीत सिंह , श्री रोहतास, डॉ प्रदीप कुमार, प्रो. मुकेश सुथार, श्री बलजीत सिंह असिस्टेंट, सुश्री सुखविंदर कौर लिपिक, श्री ललित कुमार लिपिक, श्री अंकुश मेहता लिपिक, श्री रमेश कुमार लिपिक, श्री सुरेंदर सिंह लाइब्रेरी रेस्टोरर, श्री सुमित शर्मा लैब अटेंडेंट, श्री विनोद कुमार सेवादार, श्री विनोद कुमार माली, श्री सोहन सिंह चौकीदार, सुश्री ऋतू रानी सेवादार, सुश्री प्रोमिला रानी लाइब्रेरी अटेंडेंट व छात्राएं उपस्थित रही

 

News Hub