home page

सीडीएलयू सिरसा में 13वीं एथलीट मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, ये बने विजेता

 | 
Players showed their strength in the 13th Athletic Meet at CDLU Sirsa, these became winners
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में डीन स्टूडेंट वेलफेर कार्यालय द्वारा आयोजित 13वीं एथलीट मीट का समापन शानदार तरीके से संपन्न हुआ। इस खेल महाकुंभ में विभिन्न विभागों के खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।


इस एथलीट मीट में हिंदी विभाग का राकेश बेस्ट एथलीट रहा जबकि महिला वर्ग में कॉमर्स विभाग की मनीषा  बेस्ट एथलीट रही। 100 मीटर की फर्राटा  दौड़ में और 200 मीटर की दौड़ और ट्रिपल जंप  प्रतियोगिता  में भी बेस्ट एथलीट बने राकेश ने स्वर्ण पदक हासिल  किया। बेस्ट एथलीट बनी  मनीष ने 100 मीटर दौड़ , 200 मीटर दौड़ और  लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल हासिल किया।
महिला 1500 मीटर दौड़ में ज्योति (B.Sc. स्पोर्ट्स) ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं जगदीप कौर (B.Sc. स्पोर्ट्स) दूसरे और संदीप रानी (M.P.Ed) तीसरे स्थान पर रहीं।पुरुष 1500 मीटर दौड़ में सुनील (B.Sc. स्पोर्ट्स) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि मनदीप (M.P.Ed) दूसरे और अरविंद कुमार (B.Sc. स्पोर्ट्स) तीसरे स्थान पर रहे।3000 मीटर (पुरुष) दौड़ में हरमनप्रीत (BA-B.Ed) ने पहला स्थान प्राप्त किया, प्रीतपाल (B.Sc. मैथ) दूसरे और अनिल (LLB) तीसरे स्थान पर रहे।खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार ऊर्जा और समर्पण का परिचय दिया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना को बढ़ावा देना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दी।
म्यूजिकल चेयर रेस में फिजिकल एजुकेशन विभाग की  सहायक कैलाश रानी पहले स्थान पर रही।  पुरुष वर्ग में मांस कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के प्राध्यापक डॉ अमित सांगवान  पहले स्थान पर रहे। प्राध्यपकों  की 100 मीटर की दौड़ में इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रवीण पहले स्थान पर एजुकेशन विभाग के डॉक्टर सतपाल वधवा दूसरे स्थान पर और गणित विभाग के संदीप डॉक्टर संदीप तीसरे स्थान पर रहे। गैर शिक्षक कर्मियों की  100 मीटर की दौड़ में पहले स्थान पर मोनू , अनन्य दूसरे स्थान पर और सुरेंद्र तीसरे स्थान पर रहा। महिला टीचिंग के 100 मीटर की दौड़ में मनोविज्ञान विभाग के के मीनू , काजल और समृद्धि क्रमशय पहले , दूसरे, और तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर राजकुमार , शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्य्क्ष प्रोफेसर मोनिका, प्रोफेसर ईश्वर मलिक ,प्रोफेसर अशोक मलिक , डॉ अमित सांगवान , डॉ रविंदर ,डॉ गुरसाहिब डॉ टिम्सी मेहता , डॉ जगदीश भादू,डॉ राजेश आदि उपस्थित थे।