home page

राजस्थान में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री शाह और सीएम योगी दिखाएंगे अपनी ताकत, वोटरों को साधने के लिए बनाई रणनीति

इसी 25 नवंबर को होने हैं राजस्थान में चुनाव 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
इसी 25 नवंबर को होने हैं राजस्थान में चुनाव 

mahendra india news, new delhi

राजस्थान मेें इसी 25 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। प्रदेश में नई सरकार के कांग्रेस और बीजेपी समते सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। हालांकि, राजस्थान में कड़ा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। 

भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस के आलाकमान भी प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक भी राजस्थान में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार रैली कर रहे हैं। 

 प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेता सोमवार को राजस्थान के चुनावी दौरे पर होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को पाली जिले में चुनाव प्रचार करेंगे। जिले के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। 

मुख्यमंत्री योगी करेंगे चार जनसभा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव-प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11 जयपुर के आमेर और 12 बजे दौसा के लालसोट में सभा करेंगे। इसके बाद वह अलवर के रामगढ़ विधानसभा और 3 बजे बजे भरतपुर सिकरी में जनसभा करेंगे।

जेपी नड्डा करेंगे विजय संकल्प सभा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रदेश में चुनावी दौरे पर होंगे। सबसे पहले राजसमंद कांकरोली में दोपहर एक बजे विजय संकल्प सभा करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे उदयपुर में विजय संकल्प रोड शो करेंगे। 

स्मृति ईरानी करेंगी 3 रोड शो
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चुनाव प्रचार करेंगे। असम सीएम आज राज्य की 3 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह रोड शो भी करेंगे। वहीं, स्मृति ईरानी 3 रोड शो निकालेंगी। इनमें सबसे पहले वो शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के खेजरला में फिर दौसा और जयपुर के सांगानेर के रोड शो में भाग लेंगी।