home page

SIRSA इग्नू अध्ययन केंद्र 1085, राजकीय महिला महाविद्यालय, SIRSA में विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्र का आयोजन

 | 
SIRSA IGNOU Study Centre 1085, Government Women's College, SIRSA organized a special session for students

mahendra india news, new delhi
राजकीय महिला महाविद्यालय, SIRSA के इग्नू अध्ययन केंद्र 1085 में सत्र जुलाई 2024 के विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु  एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इग्नू अध्य्यन केंद्र 1085 के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया सत्र का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को असाइनमेंट व प्रोजेक्ट बनाने से आ रही समस्याओं  का निपटान करना था | यह सत्र सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला। स्टडी सेंटर पर उपस्थित स्टाफ सदस्यों डॉ. सतपाल सहायक समन्वयक, डॉ. सतपाल एकेडमिक काउंसलर राजनीतिशास्त्र, ललित कुमार, असिस्टेंट, बलजीत सिंह असिस्टेंट ने दूर दराज से आए हुए लगभग 40 विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए व उनको आ रही समस्याओं का समाधान किया | 


ललित कुमार , असिस्टेंट ने सत्र के दौरान विद्यार्थियों को IGNOU के अध्ययन सामग्री, परीक्षा प्रक्रिया, असाइनमेंट जमा करने की प्रक्रिया, और ऑनलाइन संसाधनों व DECE के प्रोजेक्ट बनाने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा इस स्टडी सेंटर का स्टाफ विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनता है और हमे आ रही समस्याओं का निपटान करता है और उन्होंने कहा कि यह सत्र उनके लिए बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक साबित हुआ। व अध्ययन केंद्र 1085 के प्रयासों ने विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई


डॉ. सतपाल सहायक समन्वयक ने उपस्थितजनों से आग्रह किया कि वे अपने आस पास के लोगो को जागरूक करें कि जिन्होंने अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते है वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट  https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके एडमिशन ले सकते हैं इग्नू, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में जनवरी 2025 सत्र में दाखिलों की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है |

WhatsApp Group Join Now