अक्षय तृतीया इस दिन, अक्षय तृतीय के दिन ये हैं शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हर वर्ष अक्षय तृतीया का इंतजार रहता है। इस वर्ष अक्षय तृतीय 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन का काफी महत्व माना गया है। हर वर्ष वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का त्योहार पड़ता है। धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक अक्षय तृतीया को सभी पापों का नाश करने वाली और सभी सुखों को प्रदान करने वाली तिथि भी कहा जाता है।
अक्षय तृतीय को लेकर काफी मान्यता है। सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होता है। इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी के कार्य बेहद शुभ माने जाते हैं। इस विशेष दिन धार्मिक, शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के अबूझ मुहूर्त होता है।
मुहूर्त-
तृतीया तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 29, 2025 को 05:31 PM बजे
तृतीया तिथि समाप्त - अप्रैल 30, 2025 को 02:12 PM बजे
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त - 05:41 AM से 12:18 PM
अवधि - 06 घण्टे 37 मिनट्स
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय - 05:31 PM से 05:41 AM, अप्रैल 30
अवधि - 12 घण्टे 11 मिनट्स
अक्षय तृतीया के साथ व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त
सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - 08:16 पी एम से 09:37 PM
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - 10:57 पी एम से 03:00 ए एम, अप्रैल 30
ये है अक्षय तृतीया के दिन पूजा-विधि:
अक्षय तृतीया के इस पावन दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
स्नान करने के बाद साफ सुंदर वस्त्र पहनें।
इसके बाद घर के मंदिर में दीप जलाएं
देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
इस पावन दिन माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा का विशेष महत्व होता है।
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को भोग अवश्य लगाएं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाए
इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।
अक्षय तृतीया पर करें ये काम-
अक्षय तृतीया के दिन श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें।
इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम और श्रीसूक्त या रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करना शुभ है
अक्षय तृतीया के दिन पितरों के नाम से दान-पुण्य के कार्य मंगलकारी माने गये हैं
नये व्यापार की शुरुआत और गृह-प्रवेश के लिए अक्षय तृतीया का दिन विशेष उत्तम माना गया है।