सिरसा के प्राचीन शनि मंदिर में शनि अमावस्या महोत्सव 29 को, शनि शांति महायज्ञ में भाग लेकर पाएं शनि कृपा

 | 
Shani Amavasya Mahotsav on 29th in the ancient Shani temple of Sirsa, get Shani's blessings by participating in Shani Shanti Mahayagya
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री शनि धाम में शनिवारी अमावस्या के अवसर पर शनि अमावस्या महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 29 मार्च को प्रात: मंदिर प्रांगण में श्री शनि शांति महायज्ञ, शनि तेल अभिषेक, विशाल भंडारे एवं सकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। 

29 मार्च को इस संवत का अंतिम दिन है और 30 मार्च को नए संवत का शुभारंभ है। ऐसे पावन अवसर पर नवग्रहों के राजा भगवान शनिदेव का आशीर्वाद पाएं और नव संवत भगवान शनिदेव आप पर कृपा दृष्टि बनाएं रखें और समृद्धि दें ये प्रार्थना करें। यह जानकारी देते हुए
 श्री शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव एवं चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि शनिवारी अमावस्या का भगवान शनिदेव जी की पूजा अर्चना में विशेष महत्व है। शनिवारी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालु भगवान शनिदेव जी की शिला पर तेल अभिषेक करें और दीपदान करें ताकि शनिजी आपके जीवन से अंधकार दूर कर समृद्धि का उजियारा भरे।


शनि अमावस्या महोत्सव के अवसर पर प्रात: विद्वान पंडितों के द्वारा शनि शांति व शनि कृपा के लिए हवन होगा। तत्पश्चात शनि जी का भंडारा व प्रसाद वितरण होगा। शाम को मंदिर प्रांगण में भजन गायिका सुमन मित्तल तथा संकट मोचन बाला जी महिला मंडल के द्वारा मधुर भजनों के माध्यम से भजन संकीर्तन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नोहरिया बाजार स्थित शनिधाम सिरसा के प्राचीन देव स्थलों में से है। यहां विराजमान भगवान शनिदेव की हाथी पर सवार पश्चिममुखी प्रतिमा है जो विशेष  फलदायी है। इसके साथ ही यहां नौ अलग अलग वाहनों पर शनिदेव के नौ रूप व शिला रूप में शनि विराजमान है। यहां नवग्रह दरबार भी है जहां शनिदेव के साथ साथ सभी नवग्रहों की शांति के लिए प्रार्थना की जाती है। इस दिव्य व अद्भूत दरबार में शनिदेव जी सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, दुखों को दूर करते हैं। शनिवारी अमावस्या के नव संवत के आगमन के अवसर पर आना और भी शुभकारी है, ऐसे पावन समय में भगवान शनिदेव की पूजा अराधना के साथ नव संवत के लिए मंगल कामना करें।
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub