सिरसा के चौपटा की अनाज मंडी में प्लाटों की बोली कल, जाने बोली की पूरी प्रक्रिया

सिरसा रोड स्थित नाथूसरी चौपटा सबयार्ड अनाज मंडी में वीरवार यानि 3 अप्रैल 2025 को प्लाटों की आनलाइन बोली होगी। प्लांटों की ऑनलाइन बोली सुबह दस बजे से शुरू होगी। मार्केट कमेटी सिरसा के द्वारा बोली के लिए आदेश जारी कर दिए गये हैं। अनाज मंडी में बोली के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुका है।
सिरसा रोड स्थित चौपटा सबयार्ड अनाज मंडी में 3 अप्रैल 2025 को प्लाटों की आनलाइन बोली होगी। बोली सुबह दस बजे से शुरू होगी। मार्केट कमेटी सिरसा के द्वारा बोली के लिए आदेश जारी कर दिए गये हैं। अनाज मंडी में बोली के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुका है।
HARYANA में आज से शुरू हुई गेहूं की खरीद, आज से लागू होगा नया टैक्स स्लैब
नीलामी की तिथि से 48 घंटे पहले पंजीकरण शुल्क का भुगतान आरटीजीएस, एनईएफटी से किया जा सकता है। बोली में भाग लेने के लिए ईएमडीकी राशि पोर्टल पर दिए गए ब्यौरा के अनुसार जमा करवानी होगी। एक से अधिक प्लाट खरीदने के लिए प्रत्येक प्लांटों के लिए इच्छूूक बोलीदाता को अलग से ईएमडी जमा करवानी होगी।
करना होगा भुगतान
मार्केट कमेटी के सचिव ने बताया कि बोली को लेकर सार्वजानिक सूचना जारी कर दी गई है। चौपटा अनाज मंडी में सफल बोलीदाता को दस फीसद राशि बोली के 48 घंटे में जमा करवानी होगी। बोली की 15 फीसद राशि आशय पत्र के जारी करने के 30 दिन के भीतर जमा करवानी होगी।