home page

इन राशि वालों की बदलने वाली है किश्मत, इनके लिए तो नौकरियों की लग जाएगी लाइन

शुक्र बदलने जा रहे इन 3 राशि वालों का भाग्य
 | 
शुक्र बदलने जा रहे इन 3 राशि वालों का भाग्य

mahendra india news, new delhi

इस नये साल में कई राशि वालों की किश्मत बदलने वाली है। क्योंकि शुक्र ग्रह सुख-समृद्धि, प्रेम, आकर्षण, विलासिता देते हैं, इसलिए शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना गया है। जब भी शुक्र ग्रह गोचर करते हैं तो सभी 12 राशि वालों की जिंदगी स्‍तर, करियर, आर्थिक स्थिति, लव लाइफ, मैरिड लाइफ पर असर पड़ता है। 


आपको बता देें कि इस समय शुक्र वृश्चिक राशि में हैं, 18 जनवरी 2024 को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद फिर 29 जनवरी 2024 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 9 फरवरी 2024 को शुक्र नक्षत्र परिवर्तन करके उत्‍तरषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। बाद 12 फरवरी 2024 को शुक्र मकर राशि में गोचर करेंगे. शुक्र का गोचर करके मकर में प्रवेश करेगा। इससे तीन राशि वालों को बहुत फायदा देगा।

 वृषभ राशि
इस  राशि के स्‍वामी शुक्र हैं और वे इस राशि के जातकों को बहुत फायदा देते हैं। शुक्र का मकर राशि में गोचर वृषभ राशि से नवम भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके लिए भाग्योदय कराने वाला हो सकता है। आपकी सारी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है, जिंदगी में प्रेम और सुख बढ़ेगा। करियर में मोटी तरक्‍की मिल सकती है। 

WhatsApp Group Join Now


तुला राशि
इस राशि के जातकों को शुक्र ग्रह बहुत फायदा दे सकते हैं,तुला राशि के स्‍वामी भी शुक्र हैं। इन जातकों को शुक्र वाहन सुख दे सकते हैं। आप नये आवास या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, जिंदगी में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। करियर में नए अवसर मिलेंगे। नई नौकरी का ऑफर मिलेगा। आपको बड़ा पद और सैलरी पाने का मौका मिलेगा। 


मकर राशि
आपको बता दें कि इस राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन खूब लाभ देगा। धन लाभ होगा, जॉब-व्‍यापार में तरक्‍की होगी। उन्‍नति करने के अवसर मिलेंगे। आपका आत्‍मविश्‍वास मजबूत होगा। दांपत्‍य सुख मिलेगा. आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। व्यक्तिआपकी ओर आकर्षित होंगे. अविवाहित जातकों को विवाह के प्रस्‍ताव मिलेंगे. 

नोट : ये दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।