आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम खराब शुरुआत करने के बाद आज घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम कोलकाता नाइटराइडर्सक्र पर जीत के लिए उतरेगी

 | 
After a poor start in the IPL, Mumbai Indians will look to win against Kolkata Knight Riders at their home ground Wankhede Stadium today
mahendra india news, new delhi

आईपीएल में एक से बढ़ एक मुकाबले हो रहे हैं। आज सोमवार को दो महत्वपूर्ण टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। आईपीएल में 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में खराब शुरुआत करने के बाद अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ जीत के साथ अंकों का खाता खोलने के उम्मीद से उतरेगी।

रोहित शर्मा से उम्मीदें
मुंबई टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा बल्लेबाजी में अभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जबकि आक्रामक बल्लेबाज रेयान रिकेलटन अपने पहले आईपीएल टूर्नामेंट में भारतीय पिचों पर अभी तक लय हासिल नहीं कर सके हैं। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा की झलक तो दिखाई है, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं सके। 

तिलक और सूर्यकुमार चमके
वहीं टीम में अभी तक तिलक वर्मा और सूर्यकुमार बल्लेबाजी में सबसे बड़ी संभावना हैं और इन 2 टी-20 विशेषज्ञों की इस आईपीएल में अच्छी शुरुआत मुंबई की टीम के लिए सकारात्मक चीजों में से एक है। कप्तान हार्दिक पांड्या व्यक्तिगत मोर्चे पर लगातार कामयाब के बाद वानखेड़े स्टेडियम में फिर से जोश से भरकर लौटेंगे जहां के दर्शक पिछले वर्ष रोहित शर्मा से उनके मुंबई की कमान संभालने पर पूरी तरह से उनके विरुद्ध थे।

WhatsApp Group Join Now

जीत की लय बरकरार रखने पर कोलकाता की नजर
इसी के साथ ही केकेआर की टीम आरसीबी के विरुद्ध सत्र का पहला मैच गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स पर अपनी मोटी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी। रहाणे की अगुवाई में केकेआर के पास अपेक्षित ताकत है। रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की मौजूदगी में केकेआर के पास डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं जबकि टीम की गेंदबाजी भी उतनी ही आकर्षक है।

दोनों टीमें के खिलाड़ी 
मुंबई की टीम में कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार, रोबिन मिंज, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा,रेयान रिकेलटन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा,  विग्नेश पुथुर, कार्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान।

केकेआर की टीम में कप्तान अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, लवनित सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पावेल, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया।

News Hub