home page

हरियाणा में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जाएगा सम्मानित

 | 
हरियाणा में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
mahendra india news, new delhi

हरियाणा राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बालिकाओं के पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक बालिकाएं 15 नवंबर तक महिला एवं बाल विकास विभाग में आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद संबंधित विभाग की सिफारिश पर मुख्यालय पर भेजा जाएगा।
    

हरियाणा में सिरसा जिला की महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमारी ने बताया कि सामाजिक कार्यों, खेल, संस्कृति, शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य मुद्दों और मीडिया तथा साहित्य में अनुकरणीय कार्यों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। सरकार द्वारा महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से सक्षम बनाने के लिए अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार के रूप में बालिका दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
इन श्रेणियां में मिलेगा 11-11 हजार का इनाम
    

जिला कार्यर्क्रम अधिकारी सुदेश कुमारी ने बताया कि खेल के लिए 20, सांस्कृतिक के लिए 10, सामाजिक कार्यों के लिए 2, मीडिया और साहित्य के लिए 2, वीरता के लिए 3, विशेष/विकलांग बच्चों द्वारा शिक्षा, संस्कृति जैसे किसी भी क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि  सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि के लिए 5, हरियाणा में बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) के बच्चों द्वारा शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि जैसे किसी भी क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि के लिए 5 अवार्ड दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी कैटिगरी के विजेताओं को 11-11 हजार रुपये का अवार्ड दिया जाएगा।
    उन्होंने आमजन से अनुरोध है कि जिन बच्चियों द्वारा उत्कृष्ट उप्लब्धि हासिल कि गई है वे 15 नवम्बर तक अपना आवेदन स्थानीय लघु सचिवालय प्रथम तल कमरा नंबर 3 महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपना पूर्ण बायोडाटा, पता, फोटो व प्राप्त की गई उपलब्धी सहित कार्यालय में सत्यापित प्रति जमा करवाए।

WhatsApp Group Join Now