मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी हैदराबाद, गेंदबाज या बल्लेबाज करेंगे चौके-छक्कों बरसात

 | 
Hyderabad will clash with Mumbai Indians, bowlers or batsmen will rain fours and sixes
mahendra india news, new delhi

आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद का हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होने जा रहा है। हैदराबाद की टीम घरेलू मैच में जीत हासिल करने के बाद खराब फॉर्म में जूझ रही है। टीम लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है।

वहीं मुंबई की टीम जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही है। इसी 20 अप्रैल को मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को वानखेड़े में 9 विकेट से धूल चटाई। वह 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर मौजूद है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा फॉर्म में वापस लौट आएं हैं। चेन्नई के खिलाफ रोहित अर्धशतकीय पारी खेली थी।


ऐसे है पिच 
वैसे देखे तो यहां पर मैदान की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की सहायतागार रही है। यहां बल्लेबाज रुककर खेले तो मोटा स्कोर बना सकता है। यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी पिच से सहायता मिलती है। जब सतह धीमी होती है तो गेंदबाजों को मददगार साबित होती है।

WhatsApp Group Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ग्राउंड पर कुल 81 आईपीएल मैच खेल जा चुके हैं। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 35 बार जीता है। दूसरी पारी में बेटिंग करने वाली टीम यहां 46 बार जीती है, जबकि टॉस जीतने वाली टीम 30 और टॉस हारने वाली टीम 51 बार जीती हैं।

News Hub