Lakhpati Didi Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार बिना किसी ब्याज के दे रही 5 लाख का लोन
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी कई जनसभाओं में इस स्कीम का जिक्र करते हैं। इस स्कीम का नाम लखपति दीदी स्कीम है, जो कि एक स्किल डेवलपमें ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इसके बारे में हम बात कर रहे हैं।
1 करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने और उनको सक्षम करने के लिए सरकार के द्वारा ये स्कीम चलाई जा रही हैं। सालाना इस स्कीम का लाभ लाखों महिलाएं उठा रही हैं और अभी तक करोड़ों महिलाओं ने लखपति दीदी स्कीम का लाभ उठाया है। केंद्र सरकार के अनुसार, अभी तक एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है।
बिना किसी ब्याज के मिलेगा लोन
लखपति दीदी स्कीम के तहत महिलाओं को खास ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद उनको अपना बिजनेस शुरु करने के लिए एक लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी ब्याज के दिया जाता है।
यहीं नहीं लखपति दीदी स्कीम के तहत महिलाओं को बिजनेस शुरु करने के बाद बाजार तक कैसे पहुंच बनानी है ये भी बताया जाता है कि बिजनेस को बढ़ाने की पूरी गाइडेंस मिलती है।
लखपति दीदी स्कीम के लिए 18 साल से 50 साल तक की कोई भी महिला अप्लीकेशन कर सकती है। इसके लिए महिलाओं को पास के सहायता समूह से जुड़ना आवश्यक होता है। जहां पर उसे काफी सारे दस्तावेज और अपना बिजनेस प्लान करना होता है।
इसके बाद लोन को अप्रूव किया जाएगा। अप्लीकेशन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और इनकम प्रूफ देना होता है। यदि आप भी बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो लखपति दीदी स्कीम से आपके सपने पूरे हो सकते हैं और आप सच में एक दिन लखपति बन सकते हैं।