दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज मचाएंगे उत्पाद या गेंदबाज करेंगे करिश्मा, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे है। हर दिन चौके छक्कों की बरसात बल्लेबाज कर रहे हैं। आज अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच पर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच कैसी रहेगी। इस पिच पर क्या बल्लेबाजों का कब्जा होगा या गेंदबाज करिश्मा करेंगे। आइए जानिए इस लेख के माध्यम से इस स्टेडियम के गाउंड का इतिहास।
वैसे देखे तो अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही है।
दिल्ली की टीम ने 4 मुकाबले खेले है और चारों मैचों में दिल्ली फतेह हासिल की है, जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 5 मुकाबले खेले है, जिसमें केवल एक ही मैच में जीत हासिल की है।
आज के मुकाबले में मुंबई की टीम की नजरें दिल्ली को उसके होम ग्राउंड में हराने पर होगी। यह मुकाबला रोमांचक रहने वाला है, क्योंकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूदा सीजन का प्रथम मुकाबला होना है। ऐसे में जानिए हैं अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का कैसा मिजाज रहेगा?
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हैं। छोटा ग्राउंड होने के कारण यहां पर बल्लेबाजों को खूब रनों की बरसात होती है, इस पिच पर स्पिनर गेंदबाजों को विकेट लेने में काफी सहायता मिल सकती है। यहां का औसतन स्कोर 166 रन का रहा है।
इस पिच पर आईपीएल के 89 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 42 बार जीत हासिल की, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने आई टीम ने 46 बार विजय हासिल की है। एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल पाया। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कर सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, , ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, अक्षर पटेल (कप्तान), मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, विल जैक, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।