home page

HARYANA में BSNL ने शुरू की आईएफटीवी सेवा, यूजर्स को हाई क्वालिटी वाले लाइव टीवी चैनल की मिलेगी सुविधा

 | 
BSNL launches IFTV service in HARYANA, users will get the facility of high quality live TV channels
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर हैै। क्योंकि बीएसएनएल की ओर से जिले में इंटरनेट फाइबर आधारित लाइव TV यानि IFTV सेवा की शुरुआत कर दी है, जिससे यूजर्स हाई क्वालिटी वाले लाइव टीवी चैनल की सुविधा ले पाएंगे। 

आपको बता दें कि खास बात यह है कि इन सुविधाओं के लिए उपभोक्ता को अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा और ना ही अलग से उन्हें कोई सेटअप बॉक्स लगाने की आवश्यकता होगी। इस संबंध में बुधवार को भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL के कार्यालय में AGM पवन चावला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निगम के एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में उन्हें आईएफटीवी सर्विस के विस्तार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और यूजर्स को उनकी नई शुरू की गई सर्विस के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीओ कुलदीप बिश्नोई, जेटीओ संदीप कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  

- उपभोक्ता को स्मार्ट एलईडी व एंड्रॉयड एलईडी में स्काइप प्रो आईएफटीवी एप करना होगा इंस्टॉल
एजीएम पवन चावला ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड BSNLके उपभोक्ता अब 500 से अधिक लाइव चैनल का आनंद हाई डेफिनेशन एचडी के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले सकते हैं। उपभोक्ता को अपनी स्मार्ट एलईडी व एंड्रॉयड एलईडी में स्काइप प्रो IFTV एप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद किसी भी DTH कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिले में सिरसा, डबवाली, कालांवाली व ऐलनाबाद में 22 दिसंबर 2024 से IFTV की सेवाएं शुरू हो गई है।

WhatsApp Group Join Now

HARYANAसिरसा जिले में करीब 10200 BSNL के फाइबर उपभोक्ता है, जिनमें से अब तक करीब एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने आईएफटीवी की सुविधा लेना शुरू कर दी है। AGM पवन चावला ने अन्य कंपनियों से BSNL आईएफटीवी को बेहतर बताते हुए कहा कि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की लाइव TV सेवाओं में स्ट्रीमिंग डेटा मासिक डेटा कोटा से काटा जाता है। जबकि BSNLकी आईएफटीवी में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि TV स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल किया गया डेटा उनके डेटा पैक से अलग रहेगा और एफटीटीएच पैक से नहीं काटा जाएगा। इसके बजाए यह स्ट्रीमिंग के लिए अनलिमिटेड डेटा देगा। एजीएम पवन चावला ने बताया कि जिले में कोई भी शहरी उपभोक्ता 499 रुपए प्लस जीएसटी व ग्रामीण उपभोक्ता 399 रुपए व GST अदा करके नया कनेक्शन ले सकता है और कंपनी की सुविधाओं का आनंद उठा सकता है।