home page

Mahindra Thar : इस दिन से बुक कर सकेंगे महिंद्रा थार Roxx, जल्दी जाने पूरी Details

 | 
 Mahindra Thar : इस दिन से बुक कर सकेंगे महिंद्रा थार Roxx, जल्दी जाने पूरी Details  

Mahindra ने लंबे इंतजार के बाद  15 अगस्त को अपनी 5-डोर Thar को Launch कर दिया है। बता दें कि लेटेस्ट Launch हुई 5-डोर एसयूवी को Company ने Mahindra Thar Roxx (Mahindra  Thar Roxx) नाम दिया है। Mahindra Thar Roxx की बुकिंग Upcoming 3 अक्टूबर से शुरू होगी। दूसरी ओर एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, Company Mahindra Thar Roxx की डिलीवरी दशहरा यानी 12, अक्टूबर के आसपास शुरू करेगी। 

Company ने 5-डोर Mahindra Thar Roxx को 12.99 लाख की Ex-showroom कीमत से लेकर 13.99 लाख रुपये के बीच Launch किया है। बता दें कि Mahindra Thar Roxx इसके 3-डोर एसयूवी का अपडेटेड वर्जन है जिसको भारतीय मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। आइए जानते हैं Launch हुई Mahindra Thar Roxx के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Mahindra Thar Roxx में 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी में 2.2-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now

 ग्राहकों को एसयूवी के इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।  Mahindra Thar Roxx का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी Suv गाड़ियों से तकड़ा मुकाबला होगा।

Mahindra Thar Roxx में नई ग्रिल, C-शेप्ड एलइडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, सर्कुलर फॉग लैंप, डुअल टोन अलॉय व्हील और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल दिए गए हैं। इसके अलावा, फीचर्स के तौर पर Mahindra Thar Roxx के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट्स मिलते हैं।