सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज में बीसीए, सिंगल मेजर इन हिंदी व गणित के कोर्स शुरू

हरियाणा के सिरसा में स्थित राजकीय नेशनल कॉलेज में उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा में बीसीए ( बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन) व हिंदी एवं गणित विषय में सिंगल मेजर कोर्स शुरू किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के निर्देशानुसार महाविद्यालय, सिरसा में स्नातक कक्षाओं के प्रथम सत्र में प्रवेशपत्र जमा करवाए जाने की प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो चुकी है जिस की अंतिम तिथि 9 जून निर्धारित की गई है। प्रथम मेरिट लिस्ट 18 जून को जारी होगी। राजकीय नैशनल महाविद्यालय सिरसा के प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में बीए / बीए मेजर इन इकनॉमिक्स / बीकॉम / बीबीए / बीएससी (लाइफ साईंसिज़ व फिज़िकल साईंसिज़ के कोर्स उपलब्ध थे और अब प्रवेशार्थी इन कोर्सिज़ के अलावा बीसीए व सिंगल मेजर इन हिंदी और गणित में भी प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने कहा है कि प्रवेशार्थी सरकार राजकीय महाविद्यालयों में प्रदत्त अत्यंत कम फीस की सुविधा के साथ साथ राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में पहली चॉयस के आधार पर प्रवेश लेकर महाविद्यालय में उच्च योग्यता प्राप्त स्टाफ, उपलब्ध संसाधनों, सुविधाओं, विभिन्न वजीफों का लाभ उठाएं और अपने करियर को सफल बनाएं।
राजकीय नेशनल महाविद्यालय के ओवरऑल एडमिशन इंचार्ज डा. हरविंदर सिंह व ऑनलाइन एडमिशन इंचार्ज डा. नवीन मक्कड़ ने कहा है कि स्नातक प्रथम सत्र में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय के पुस्तकालय में आकर प्रवेश संबंधी प्रत्येक जानकारी हासिल कर सकते हैं और फ्री में ऑनलाइन प्रवेशपत्र जमा करवा सकते हैं। उल्लेखनीय है की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत शुरू किए गए सिंगल मेजर चार वर्षीय डिग्री कोर्स के अंतर्गत राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में पहले केवल अर्थशास्त्र विषय का कोर्स उपलब्ध था और अब उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा से स्वीकृति के उपरान्त हिंदी और गणित विषय के सिंगल मेजर कोर्स भी शुरू कर दिए गए हैं।