home page

डिजिटल जनसंपर्क,कारपोरेट संचार, पॉडकास्टिंग, कंटेट राइटिंग समेत अन्य उभरते करियर

 | 
डिजिटल जनसंपर्क,कारपोरेट संचार, पॉडकास्टिंग, कंटेट राइटिंग समेत अन्य उभरते करियर
mahendra india news, new delhi

महर्षि  दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा निदेशक जनसंपर्क सुनीत मुखर्जी ने बुधवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय,sirsa के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। 

उन्होंने इस दौरान अपने विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारिता तथाजनसंचार क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए संचार कौशल, मीडिया तकनीक कौशल तथा व्यक्तिगत कौशल विकसित करना जरूरी है। साथ में सकारात्मक मानसिकताके साथ अपने करियर लक्ष्य के लिए प्रयास करने की जरूरत है। इस संवाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के साथ मीडिया करियर संबंधित संवाद किया गया।  


अतिथि वक्ता सुनीत मुखर्जी ने मास मीडिया क्षेत्र में नए करियर रुझान की विस्तृत जानकारी साँझा की। उन्होंने डिजिटल मीडिया स्किल्स विकसित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने डिजिटल जनसम्पर्क,कारपोरेट संचार, पॉडकास्टिंग, कंटेट राइटिंग समेत अन्य उभरते करियररूझानों की जानकारी अपने संबोधन में दी। विद्यार्थियों से अपने व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान देने का सुझाव भी दिया। 

उन्होंने विद्यार्थियों से हर परिस्थिति में सकारात्मक मनोवृति रखने तथा जीवन में विषम परिस्थितियों में भी हार न मानने  का परामर्श दिया।          


 चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. अमित सांगवान ने स्वागत भाषण रखा और पुष्प गुच्छ भेंट कर के वक्ता का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनसंचार में करियर के विविध विकल्पों के बारे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन का रास्ता प्रशस्त करना, इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य था । उन्होंने कहा की विभाग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर करता रहता है।  आभार प्रदर्शन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविंद्र ने किया। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने संवाद कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विभाग के प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन विभाग की शोधार्थी डिंपल सैनी द्वारा किया गया। 

WhatsApp Group Join Now