Aamrapli Nirahua Romance: आधी रात में आम्रपाली के प्यार में डूबे निरहुआ, रोमांस देखकर छूट जाएंगे पसीने

 | 
 Aamrapli Nirahua Romance: आधी रात में आम्रपाली के प्यार में डूबे निरहुआ

Aamrapli Nirahua Romance: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी से ज्यादा चर्चित कोई नहीं है। इन दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और उनके रोमांटिक गाने तो हर जगह गूंजते हैं। इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने इन्हें भोजपुरी सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ी बना दिया।

उनके रोमांटिक गाने लोगों के दिलों की धड़कने तेज कर देते है। इन दोनों का एक ऐसा ही रोमांटिक गाना है ‘धड़क जाला छतिया’। इस गाने में दोनों का रोमांस देखने लायक है। दोनों सब कुछ भूलकर ऐसा रोमांस करते है कि देखने वाले भी मदहोश हो जाए। इस गानें में दोनों का जबरदस्त रोमांस सबको दीवाना बना रहा है। 

गाने में आप देखेंगे आम्रपाली गुलाबी साड़ी में निरहुआ को रिझाने की पूरी कोशिश कर रही हैं, और हैंडसम दिनेश लाल यादव चेक शर्ट में उन्हें पीछे से पकड़ते हैं।

इसके बाद आम्रपाली को निरहुआ किस करते है और अपनी बाहों में ले लेते है। इस गाने को कल्पना और रजनीश ने गाया है। आम्रपाली ने थोड़ा ज्यादा मेकअप लगाकर निरहुआ को कंट्रोल कर रखा है। इस गाने को अब तक 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। दोनों की जोड़ी पर लोग खूब प्यार लूटा रहे है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub