Bhojpuri Romantic Song: खूबसूरत आम्रपाली के प्यार में दीवाने हुए निरहुआ, रात के अंधेरे में किया जबरदस्त रोमांस, देखें Video

Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे और अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी सबसे हिट है। उनके गाने रिलीज होते ही वायरल होने लगते है। पर्दे पर इनका रोमांस और कैमस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है। ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है।
इस वीडियो में खूबसूरत आम्रपाली को देख निरहुआ उनके पीछे- पीछे मंडराते हुए नजर आ रहे है। इस सुपरहिट गाने ‘मार देलु मतिया’ में निरहुआ का अंदाज देख फैंस भी हैरान है। ये गाना सुनने में जितना मजेदार है, इसे देखना और भी अधिक दिलचस्प।
यूट्यूब पर Enterr10 Rangeela चैनल ने 11 महीने पहले इस गाने का फुल वीडियो शेयर किया था, जिसे अब तक 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। खूबसूरत आम्रपाली के प्यार में दीवाने हुए निरहुआ उन्हें रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे है। वीडियो में आम्रपाली का कातिल अंदाज देखने लायक है। इस गाने पर दर्शक खूब प्यार बरसा रहे है।