home page

Rachna Tiwari Dance: रचना तिवारी ने की सारे हदे पार, स्टेज पर लेटकर जगा दिया बूढ़ों में जोश, करने लगे ऐसी हरकत

 | 
Rachna Tiwari Danceकत

Rachna Tiwari Hot Dance: हरियाणवी डांसर रचना तिवारी(Rachna Tiwari) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इन दिनों रचना तिवारी (Rachna Tiwari) का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

रचना तिवारी (Rachna Tiwari) के डांस की सबसे बड़ी खासियत है उनका लाजवाब अंदाज़. वो हर गाने पर कमाल की परफॉर्मेंस देती हैं. फिर चाहे वो पारंपरिक हरियाणवी धुन हो या फिर कोई नया मॉडर्न गाना, रचना हर किरदार में ढल जाती हैं. रचना का डांस इतना एनर्जेटिक होता है कि देखने वाला झूम उठता है.

आज के समय में हरियाणा में रागनी (Ragini) का काफी क्रेज है. लेकिन रचना तिवारी ने अपने डांस से एक नया ट्रेंड सेट किया है. वो न सिर्फ रागनी पर बल्कि हर तरह के गानों पर कमाल का डांस करती हैं. यही वजह है कि उन्हें हरियाणा ही नहीं पूरे देश में पसंद किया जाता है. रचना के डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब देखे जाते हैं और उनके लाखों फैंस हैं.तो देर ना करें और आज ही यूट्यूब पर रचना तिवारी के डांस वीडियो देखें और उनके शानदार डांस का मजा लें!

WhatsApp Group Join Now