Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी का डांस देख स्टेज पर आ पहुंचा लड़का, फिर करने लगा ऐसी हरकत, देखें Video
Jun 6, 2024, 00:00 IST
| 
इस वीडियो में सपना चौधरी 'ना ओल्हा ना धता' गाने पर बेहतरीन डांस कर रही हैं। यूट्यूब पर 'वाउ वर्ल्ड' नाम के चैनल ने 2017 में सपना का यह डांस वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो की पॉपुलैरिटी और इसमें सपना के धमाकेदार डांस का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इस वीडियो को 89 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
सपना जिस मंच पर डांस कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह आयोजन नजफगढ़ में हुआ है। लाल रंग के सलवार सूट में सजी सपना चौधरी जहां बला की खूबसूरत लग रही हैं। मगर तभी एक लड़का आकर सपना के ऊपर नोट फैंकने लगता है। ये देख सपना का चेहरा गुस्से से लाल हो जाता है। कुछ और लोग भी ऐसी हरकते करते है, सपना गुस्से में जरूर दिखती है, मगर उनका डांस चलता रहता है।