Sapna Dance: बिहार में सपना चौधरी ने इस गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, दूर बैठा ताऊ भी लेने लगा मजे
May 14, 2024, 00:15 IST
|
Sapna New Dance: सपना के अंदाज, उनके ठुमके और उनकी एक झलक ही फैंस को उनकी दीवानगी में डूबा देती है। हमने अब तक सपना को हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में जोरदार ठुमके लगाते हुए देखा है।
लेकिन पहली बार बिहार में उनके डांस का एक वीडियो सामने आया है।"देसी गीत " नामक यूट्यूब चैनल ने सपना चौधरी का एक डांस वीडियो शनिवार को ही अपलोड किया।
चैनल के मुताबिक, यह वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम का है । सपना चौधरी इस वीडियो में हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। पीछे से दर्शकों के शोर की आवाज इसकी प्रमाण करती है।
इस वीडियो में सपना 'Yaar Villager' गाने पर डांस कर रही हैं, जिसे हरियाणा के मशहूर गायकार ने गाया है।
इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भी सपना चौधरी ही हैं। गाना सुनते ही आपका भी मन इस पर झूमने का करेगा।