home page

इस दिन जारी हो सकती है PM Kisan की 18 किस्त, क्या पति-पत्नी दोनों ले सकते हैं स्कीम का फायदा

 | 
 इस दिन जारी हो सकती है PM Kisan की 18 किस्त, क्या  पति-पत्नी दोनों ले सकते हैं स्कीम का फायदा 

Pm kisan samman nidhi yojana : केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित के समय समय पर अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे किसानों को फायदा मिल सके। इसी के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजदूर की जा सके। इसी कड़ी में देशभर के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की हुई है। 

केंद्र सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत हर वर्ष देश के गरीब किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इससे देश के धरतीपुत्रों को काफी फायदा मिल रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले जून माह में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त को जारी कर दी गई थी। किस्त को जारी हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। ऐसे में देशभर के करोड़ों किसानों को अब 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। 

सभी के मन में एक ही सवाल है कि भारत सरकार कब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त को जारी कर सकती है? ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। किसानों को बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त को अगले अक्टूबर माह में जारी कर सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रत्येक किस्त को चार माह के अंतराल पर जारी किया जाता है। 

WhatsApp Group Join Now

इसी के साथ ही इस योजना के बारे में जिन किसानों ने केवाईसी नहीं करवाई है। वह जल्द से जल्द करवा लें। इसी के साथ ही अक्सर कई किसानों का प्रश्र रहता है कि क्या एक परिवार में किसान पति और पत्नी दोनों लोग एक साथ पीएम किसान योजना का फायदा ले सकते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक परिवार में किसान पति-पत्नी दोनों लोग एक साथ इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं। 

आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा परिवार में उसी सदस्य को मिलता है, जिसके नाम पर जमीन रजिस्टर्ड है। एक परिवार में केवल एक सदस्य ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा ले सकता है।