इन 5 कारणों से गाड़ी देती है कम माइलेज, कही आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियाँ
Fuel Consumption in Vehicle: अगर आपके पास भी किसी प्रकार की गाड़ी या अन्य वाहन है तो आज हम आपको बताएंगे की आपका वाहन किस वजह से ज्यादा तेल खाता है और Mileage भी कम देता है।
अगर आप भी जानना चाहते की आप कौनसी गलतियाँ कर रहे है। जिस वजह से आपकी गाड़ी ज्यादा ईंधन खाती है। आप भी इन गलतियों को पहचानकर आप अपनी गाड़ी के Mileage को बेहतर कर सकते हैं।
अचानक एक्सेलरेट या Break लगाने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है. उच्च गति पर गाड़ी चलाने से Engine पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे Mileage कम हो जाता है. जब गाड़ी स्टार्ट होती है और आप गाड़ी को बिना चलाए छोड़ देते हैं, तो इसका असर भी Mileage पर पड़ता है.
अगर Tyre में हवा का दबाव सही नहीं है, तो गाड़ी को चलाने के लिए Engine को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है और Mileage कम हो जाता है.
अगर Engine का Oil समय पर नहीं बदला जाता, एयर Filter गंदा है या स्पार्क प्लग खराब हो गए हैं, तो Engine की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. इससे गाड़ी कम Mileage देती है.
गाड़ी में जरूरत से ज्यादा वजन होने से Engine पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है और Mileage कम हो जाता है. गाड़ी में अनावश्यक सामान ना रखें.
अगर आप गाड़ी में गलत प्रकार का Fuel डालते हैं या घटिया क्वालिटी का Fuel इस्तेमाल करते हैं, तो इससे Engine की परफॉर्मेंस कम हो सकती है, और Mileage भी कम हो सकता है.
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी गाड़ी के Mileage को बेहतर बना सकते हैं और ईंधन की बचत कर सकते हैं.