हरियाणा समेत चार राज्यों में विधानसभा चुनाव का आज हो सकता है ऐलान, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार अब बस कुछ ही घंटों का है, जिसके बाद प्रदेश में चुनावी बिगुल बज जाएगा।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुर्टी हुई है। जिसको लेकर जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। वहीं घोषणाएं की जा रही है। हरियाणा विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार के लिए यह चुनाव अहम साबित हो सकता है।
आपको बता दें कि हरियाणा प्रदेश में विपक्षी दल भी पूरी ताकत से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि सत्ता परिवर्तन की संभावनाओं को साकार किया जा सके।
अगर आज चुनाव के तिथि का ऐलान होता है, राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए यह चुनाव काफी अहम होने वाला है। क्योंकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी व कांगेसे 5 5 सीटें ही जीत हासिल कर चुकी। अब प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर सभी प्रमुख दल इस पर अपनी कड़ी नजर रखे हुए हैं।