बाहर निकाल दें घर से तुरंत ये 5 चीजें, कंगाल बना देगी वरना परिवार को, इनको रखना आर्थिक तंगी को बुलाना
अपने घर पर वैसे ही बेकार की वस्तु पड़ी रहती है, इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। मगर ये वस्तु हमारे लिए बेकार परेशानी वाली हो सकती है। क्योंकि जाने- अनजाने आवास पर अक्सर बहुत सारी वस्तु जमा कर लेते हैं, जबकि इनका खास इस्तेमाल नहीं करते।
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि वास्तु शास्त्र की मानें तो इनमें से कई चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें घर में रखना आर्थिक तंगी को बुलावा देना होता है. इसलिए इन्हें जल्द से जल्द बाहर कर देना चाहिए। आखिर कौन ेसी है वे 5 वस्तु जिनकों नहीं रखना चाहिए।
बर्तन टूटे हुए
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज ने बताया कि घर में टूटे हुए बर्तन रखना अशुभ माना जाता है, कहते हैं कि जिन घरों में टूटे बर्तन रखे हुए होते हैं, वहां पर दरिद्रता बहुत तेजी से अपने पांव पसारती है। लिहाजा जितना जल्दी हो सके, उन्हें तुरंत घर से बाहर कर दें।
जंग लगा हुआ लोहा
उन्होंने बताया कि घर में लोहे की ऐसी वस्तु, जिनमें जंग लग चुका है, उन्हें तुरंत घर से बाहर निकाल दें, ऐसी जंग लगी चीजें रोग की वजह बनती हैं, जिनसे घर में रखा धन भी धीरे- धीरे खर्च होना शुरू हो जाता है। इसके अलावा पुरानी रद्दी भी निकाल दें।
घर पर रखे टूटे हुए जूते चप्पल
इसी के साथ ही आपको बता दें कि अगर आपके घर में फटे या खराब जूते- चप्पल हों तो उन्हें वक्त रहते घर से बाहर कर देना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को ग्रह दोष घेर लेता है, जिससे इंसान परेशानी में पड़ जाता है उसे तमाम संकट घेर लेते हैं.
बंद पड़ी हुई घड़ी
इसी के साथ ही घर में अगर कभी घड़ी खराब हो जाए या चलना बंद कर तो उसे तुरंत ठीक करवाए, अगर वह किसी वजह से चलने लायक न रहे तो उसे कबाड़ में दे देना चाहिए। घर में बंद पड़ी घड़ी का लगे रहना अशुभ माना जाता है.
बिना चाबी वाला ताला
इसी के साथ ही अगर आपके घर में कोई ऐसा ताला है, जिसकी चाबी गुम हो गई हो या फिर ऐसा कोई चाबी है, जिसका ताला काम का नहीं रहा तो उन दोनों को घर से बाहर कर दें, ऐसा न करने पर नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश कर जाती हैं.
नोट: ये दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं।