home page

Haryana Govt Scheme: हरियाणा में कन्यादान पर मिलेंगे 71000 रुपये, करना होगा बस ये काम

 | 
 Haryana Govt Scheme: हरियाणा में कन्यादान पर मिलेंगे 71000 रुपये, करना होगा बस ये काम
Haryana Govt Scheme: हरियाणा में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर सरकार की तरफ से कन्यादान पर 71000 रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए शादी का कार्ड और विवाह प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है। 

विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या चाहिए दस्तावेज़ - 
1 आधार कार्ड दोनों का
2 वोटर कार्ड / 10 वी सर्टिफिकेट
3 दो (वर व वधू) फोटो एक ज्वाइंट और एक एक अलग अलग
4 मांग भरते हुए ओर माला डालते हुए की फोटो
5 परिवार पहचान पत्र दोनों पक्षों की (Other State Not Required)
6 शादी का कार्ड

कन्यादान नियम अनुसार प्राप्त करे 

1) यदि वर या वधू में से कोई एक दिव्यांग है और परिवार की सालाना आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।    31000/- रुपये 
2) यदि वधू के परिवार की आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है। 31000/- रुपये
3) यदि वर या वधू दोनों दिव्यांग हैं और परिवार की सालाना आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।  51000/- रुपये 

4) यदि जाति एससी(SC) / डीएनटी (DNT) / टपरीवास(TAPRIWAS) है और परिवार की सालाना आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।    👉 71000/- रुपये