home page

हरियाणा में हेल्थ डिपार्टमेंट का बड़ा फैसला, रौब जमाने वाले अधिकारियों की होगी छुट्टी

 | 
हरियाणा में हेल्थ डिपार्टमेंट का बड़ा फैसला, रौब जमाने वाले अधिकारियों की होगी छुट्टी

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि अगर प्रदेश में कोई वरिष्ठ अधिकारी अपनी धौंस या राजनीतिक असर दिखाता है तो उसे नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने आदेश को लकर सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर को भी पत्र लख दिया है।
 
हित साधने के लिए अधिकारियों पर दबाव

डायरेक्टर की ओर से लिखे गए लेटर में कहा गया है कि अक्सर देखा जाता है कि अधिकारी या कर्मचारी अपने सेवा से संबंधित मामले में अपने हित को बढ़ावा देने के आड़ में वरिष्ठ ऑफिसर पर राजनीतिक प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं। अगर कोई अधिकारी इस तरह के मामले में लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

इस पत्र के जरिए सभी अधिकारियों को नियम की पालना करने का आदेश दिया गया है। वर्तमान में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री आरती राव हैं। 

पत्र के जरिये सभी अधिकारियों को नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि वर्तमान में हरियाणा की हेल्थ मिनिस्टर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव हैं। डॉ. कमल गुप्ता और अनिल विज इससे पहले यह मंत्रालय संभाल चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now