home page

Haryana News: हरियाणा के छात्रों को मिलेगी 150 km तक फ्री बस पास की सुविधा, आदेश हुए जारी

 | 
 Haryana News: हरियाणा के छात्रों को मिलेगी 150 km तक फ्री बस पास की सुविधा, आदेश हुए जारी

Haryana News: हरियाणा के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। पहले सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी तक मुफ्त बस पास की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब छात्र 150 किलोमीटर की दूरी तक बस पास बनवा सकेंगे। परिवहन विभाग की ओर इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सरकारी एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को जारी होगा पास

हरियाणा में स्थित सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बस पास की सुविधा मिलेगी। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि राज्य में स्थित ऐसे स्कूल-कालेज और संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को रियायती बस पास जारी किए जाएंगे, जो संस्थान राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं या राज्य में किसी विश्वविद्यालय या बोर्ड से संबद्ध हैं।

लाखों छात्र होंगे लाभान्वित

सरकार के इस निर्णय से प्रदेशभर के लाखों छात्र लाभान्वित होंगे। बस पास स्कूल-कालेज-संस्था प्राधिकारियों की संस्तुति पर छमाही आधार पर जारी किए जाएंगे।

परिवहन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार जो भी स्कूल-कालेज-संस्था अपने छात्रों का बस पास बनवाना चाहते हैं, उन्हें अपने संस्थान की मान्यता/संबद्धता प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रति सहित छात्रों की सूची संबंधित रोडवेज डिपो को उपलब्ध करवाना होगी।

WhatsApp Group Join Now

 Haryana News: हरियाणा के छात्रों को मिलेगी 150 km तक फ्री बस पास की सुविधा, आदेश हुए जारी

 Haryana News: हरियाणा के छात्रों को मिलेगी 150 km तक फ्री बस पास की सुविधा, आदेश हुए जारी