home page

IAS Success Story: मोबाइल से 3 साल दूर रहकर बनीं IAS अफसर, 24 की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम

 | 
IAS Success Story: Became an IAS officer after staying away from mobile for 3 years, cracked UPSC exam at the age of 24
mahendra india news, new delhi

हर साल लाखों छात्र यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन सिर्फ कुछ ही इसे पास कर सफलता हासिल कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसी आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने  तीन साल फोन से दूरी बनाकर यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। नेहा ब्याडवाल ने पहले प्रयास में फेल होने के बाद सोशल मीडिया सै दूरी बनाने का फैसला लिया। नेहा ने 3 साल तक अपने फोन से दूरी बनाकर यूपीएससी परीक्षा को पास की।

एजुकेशन
नेहा ब्याडवाल का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ। लेकिन अपने पिता श्रवण कुमार की सरकारी नौकरी की वजह से उनका ट्रांसफर होता था। जिस वजह से उन्हें अक्सर स्कूल बदलना पड़ता था।  उनकी स्कूली शिक्षा जयपुर में और बाद में भोपाल में किड्ज़ी हाई स्कूल, डीपीएस कोरबा और छत्तीसगढ़ में डीपीएस बिलासपुर जैसे स्कूलों से अपनी शिक्षा पूरी की। 


आईएएस बनने का सफर
नेहा ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी है। लेकिन 3 बार असफलता का सामना करना पड़ा। उन्हें महसूस हुआ कि उनकी सफलता के रास्ते में सोशल मीडिया और मोबाइल फोन रुकावट बन रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान फोन से दूरी बनाने का फैसला किया। तीन साल तक, उन्होंने खुद को पूरी तरह से अपनी पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया, यहां तक कि दोस्तों और परिवार से भी दूरी बना लीं। 

WhatsApp Group Join Now

इस बार उन्होंने SSC परीक्षा पास की लेकिन उन्हें तो आईएएस अफसर बनना था। आखिरकार साल 2021 में उन्होंने चौथे प्रयास में CSE पास किया और 24 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बन गई।

सफलता के बाद का जीवन
अपनी सफलता के बाद नेहा ने सोशल मीडिया पर लाखों फोलोअर्स बन गए। अब सोशल मीडिया पर UPSC तैयारी के टिप्स शेयर करती है और उम्मीदवारों को दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मोटिवेट करती हैं। उनकी कहानी कड़ी मेहनत और फोकस की पावर का एक प्रमाण है।