home page

बस में शराब की बोतल लेकर यात्रा करने से पहले जानिए ये नियम, वरना पड़ेगा पछताना

 | 
Know these rules before traveling with a liquor bottle in the bus, otherwise you will have to repent
mahendra india news, new delhi

देश में शराब के बहुत से लोग पीते हैं। देश में शराब की खूब खपत होती है। हर राज्य में शराब की कीमतें अलग-अलग होती है। ऐसे में लोग सोचते हैं कि जहां पर शराब की कीमत कम हो वहां से अपने राज्य ले जाएं। लेकिन मन में यह सवाल भी उठता है कि क्या बस में शराब ले जाना वैध है। अगर हां तो बस में आप कितनी बोतल शराब लेकर सफर कर सकते हैं। जानिए लें क्या कहता है नियम।

और जिस राज्य में शराब की कीमत कम होती है. तो लोग सोचते हैं कि वहां से शराब खरीदकर अपने शहर ले जाएं. लेकिन फिर लोगों के मन में यह भी सवाल आता है कि क्या बस में शराब ले जाना अलाउड है. अगर हां तो फिर बस में कितनी बोतल शराब साथ ले जाई जा सकती है. क्या है इसके लिए नियम. चलिए आपको बताते हैं.


बस में शराब ले जाने को लेकर नियम
भारत में आपको यात्रा के दौरान ले जाने के लिए नियम बनाए गए हैं. अगर कोई नियमों में रहकर शराब ले जाता है तो साथ ले जा सकता है. लेकिन शराब वहीं ले जा सकते हैं जिन राज्यों में शराब बैन नहीं है. भारत में कई राज्य जैसे हैं जहां शराब पीना बेचना दोनों ही बैन है. 

WhatsApp Group Join Now


इसके अलावा जिन राज्यों में शराब बैन नहीं है. वहां आप दो लीटर तक शराब ले जा सकते हैं. लेकिन आप इससे ज्यादा शराब ले जाते हैं तो फिर आप पर 5000 रुपये का जुर्माना हो सकता है. उसके साथ ही 5 साल तक की जेल भी हो सकती है. 


बस ऑपरेटर कर सकता है मना
सस्ती शराब खरीदकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना ऑप्शन को अच्छा है. लेकिन आप बस में शराब तभी ले जा सकते हैं. जब बस ऑपरेटर आपको इस चीज की अनुमति देता है. अगर बस ऑपरेटर अपनी बस में शराब न ले जाने को लेकर रूल बनाया है. तो भी आप उसे बस में शराब साथ नहीं ले जा सकते. 


होना चाहिए वैलिड बिल
इसके साथ ही अगर आप बस में शराब ले जाना चाहते हैं. तो बहुत जरूरी है आपके पास एक वैलिड बिल होना चाहिए. यानी आपने शराब की जो बोतल खरीदी है. उसको सबूत दिखाना पड़ेगा आपको. नहीं तो फिर आप पर जुर्माना हो सकता है.