इस माह में बदल रहा नियम, राशन कार्ड उपभोक्ताओं को मिलेगा सिर्फ इतना गेहूं-चावल
सरकार द्वारा राशन डिपो पर उपभोक्ताओं को राशन दिया जाता है। इससे आमजन को काफी फायदा मिल रहा है। राशन को लेकर बड़ी खरब है कि सरकार राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्यान्नों को लेकर 1 नवंबर से कुछ बदलाव करने जा रही है।
राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्युमेंट है इससे कई गरीब परिवारों के चूल्हे जल रहे हैं. सरकार हर महीने गरीब लोगों को मुफ्त अनाज वितरित करती है। राशन कार्ड का आधार कार्ड से जोड़ना और ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. इसके लिए नजदीकी अनाज वितरण केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
1 नवंबर से बदल जाएगी खादान्नों की मात्रा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक नवंबर से सरकार राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्य पदार्थों की व्यवस्था में कुछ बदलाव करने जा रही है। अभी तक राशन की दुकान पर अनाज बराबर मात्रा में न मिलकर के अलग अलग मात्रा में मिला करता था. लेकिन अब सरकार एक नवंबर से नई व्यवस्था लाने जा रही है, इसके चलते 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं के बदले अब ढाई किलो गेहूं और ढाई किलो चावल मिलेंगे. सरकार इस बड़े बदलाव को लेकर अंत्योदय कार्ड पर मिलने वाले 35 किलो खाद्यान्न में भी बदलाव करने जा रही है।
गेहूं की मात्रा बढ़ाकर चावल की मात्रा घटाई
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि पहले अंत्योदय कार्ड में 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मिला करते थे. लेकिन अब सरकार इसके बजाए 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं देने जा रही है। सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर गेहूं की मात्रा बढ़ा दी है. राशन की दोनों योजनाओं में सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर गेहूं की मात्रा अधिक कर दी है. राशन की दुकान वालों के अनुसार सरकार ने नई व्यवस्था को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं जिन्हें 1 नवंबर 2024 से लागू किया जाना है।
नवंबर के माह में जब भी राशन बांटा जाएगा तो नई व्यवस्था के तहत ही बांटा जाएगा, इससे कि राशन कार्ड धारकों को राहत मिलेगी। सभी लोगों से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर ई-केवाईसी कराएं और मुफ्त राशन का लाभ उठाएं।