Sirsa Loksabha : सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी सैलजा ने चुनाव जीतकर बनाया नया रिकॉर्ड
सैलजा ने बीजेपी के डा. अशोक तंवर को 268826 वोट से विजय हासिल की। सैलेजा ने 26 साल बाद सिरसा से जीत हासिल की। यही नहीं एक सीट से तीन बार संसद पहुंचने वाली प्रदेश की पहली महिला भी सैलजा बन गई। यह अपने आप में रिकॉर्ड है।
आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुमारी सैलजा को वोटरों ने भरपूर समर्थन दिया। 1991 और 96 के बाद सैलजा अब तीसरी बार सिरसा सीट से जीती हैं।
सिरसा सीट पर पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के कारण सैलजा के साथ जिले के लोगों का भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला ।
सिरसा संसदीय सीट पर जजपा और इनेलो का खिसका जनाधार भी कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहा। इनेलो का शहरी और ग्रामीण वोट बैंक कहीं न कहीं खिसककर कांग्रेस के समर्थन में गया। इससे कांग्रेस को और ज्यादा मजबूती मिली।
ये रहे सैलजा के जीत के कारण
जिले के लोगों का भावनात्मक जुड़ाव
इनेलो-जेजेपी उम्मीदवारों का कमजोर होना
लोकसभा चुनाव पर किसान आंदोलन का भी व्यापक असर देखने को मिला