हरियाणा के सिरसा जिला का सूबेदार सियाचिन में शहीद:ग्लेशियर में तैनात थे, पार्थिव देह आज सिरसा आएगी

 | 
Subedar of Sirsa district of Haryana martyred in Siachen: was posted in the glacier, the body will arrive in Sirsa today
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिला का सूबेदार लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गया। शहीद सूबेदार जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स में तैनात थे। उनकी पार्थिव देह सैन्य सम्मान के साथ लद्दाख से हवाई जहाज के माध्यम से रवाना कर दिया गया है। सिरसा  के सिरसा झोपड़ा निवासी बलदेव ढिल्लों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव झोपड़ा में शाम 4.00 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा। एयरफोर्स के सामने फाटक वाली गली से पार्थिव शरीर को झोपड़ा ले जाया जाएगा। शिवपुरी में श्रृद्धांजलि दी जाएगी।

शहीद सूबेदार के पिता बलवंत सिंह का निधन हो चुका है। घर में मां रचना कौर, भाई हरदेव सिंह, पत्नी गुरविंदर कौर और 2 बच्चे उपराज सिंह व मनरीत कौर हैं। जानकारी के अनुसार सूबेदार बलदेव के शहीद होने की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह से रिश्तेदार और ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।


शहीद सूबेदार बलदेव सिंह मूल रूप से एयरफोर्स सिरसा के सामने स्थित मीरपुर कॉलोनी के रहने वाले थे। उनके परिवार के मुताबिक सूबेदार बलदेव सिंह 24 साल पहले मार्च 2021 में जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स की 18वीं रेजिमेंट में सिपाही के तौर पर भर्ती हुए। इसके बाद पिछले वर्ष 2024 में ही उन्हें पदोन्नति मिली थी। इसके बाद वह सूबेदार बन गए।

WhatsApp Group Join Now

कुमार पोस्ट पर थी तैनाती, वहां तबीयत बिगड़ी
जानकारी के अनुसारसूबेदार बलदेव सिंह की ड्यूटी लद्दाख में सियाचिन के नॉर्थ ग्लेशियर में कुमार पोस्ट पर थी। वह शनिवार रात्रि को भली-भांति सोए थे। इसके बाद जब रविवार सुबह उठे तो उनकी तबीयत खराब हो गई। पहले उन्हें को उल्टी हुई थी। इसके बाद उन्होंने बताया कि घबराहट हो रही है।

इलाज के दौरान शहीद हो गए
तबीयत खराब होने पर सेना के जवान उन्हें तुरंत इमरजेंसी मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहा पहुंचकर सूबेदार ने सीने में दर्द होने की बात कही। इसके बाद चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। मगर, संडे की सुबह 11 बजे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उपचार के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।

नॉर्दर्न कमांड चीफ समेत सेना ने श्रद्धांजलि दी
सूबेदार के शहीद होने का पता चलते ही नॉर्दर्न कमांड चीफ समेत सेना के अन्य अधिकारी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव देह पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, सूबेदार का पार्थिव शरीर पहले सिरसा की मीरपुर कॉलोनी में लाया जाएगा। इसके बाद झोपड़ा गांव ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

News Hub