home page

हरियाणा में आज होगी सुपर 100 की परीक्षा, केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचेंगे विद्यार्थी

 | 
Super 100 exam will be held in Haryana today, students will reach the center one hour before
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में सुपर-100 कार्यक्रम बैच 2025-27 के लिए विद्यार्थियों के चयन के लिए लेवल-1 की परीक्षा आज बुधवार 5 फरवरी 2025 को होगी। परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में 149 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। 

सुपर -100 प्रोग्राम प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के लिए मेधावी छात्रों को तैयार करने और उनका पोषण करने के लिए शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा विकल्प संस्थान के सहयोग से शुरू किया गया प्रतिष्ठित कार्यक्रम है। 

प्रोग्राम के नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया है कि स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा ने विकल्प संस्थान के सहयोग से 2018 में सुपर 100 योजना शुरू की थी। इस प्रोग्राम के तहत राजकीय विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों को नीट और आईआईटी जेईई के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है और बच्चों को रहने एवं खाने की फ्री सुविधा भी सरकार के द्वारा मुहैया करवाई जाती है।
परीक्षा को लेकर जारी दिशा-निर्देश
परीक्षा का समय सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। विद्यार्थी परीक्षा आर भ होने से 01 घंटा पहले अर्थात 10.30 बजे अपना स्थान ग्रहण करेंगे। यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में देर से पहुंचता है तो उसे अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। परीक्षा के लिए संबंधित विद्यालय मुखिया अधीक्षक होंगे। विद्यार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड की कॉपी, पेन, वाटर बोटल एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आयेंगे।
सिरसा जिला में बनाए गये परीक्षा केंद्र व विद्यार्थियों की सं या:
परीक्षा केंद्र का नाम विद्यार्थियों की सं या
पीएम् श्री रावमावि बड़ागुढ़ा   315
रामासवमावि डबवाली   475
रामासवमावि ऐलनाबाद     265
रामासवमावि नाथूसरी चौपटा   280
राकवमावि नाथूसरी चौपटा     280
पीएम् श्री रावमावि ओढां   295
राकवमावि रानियां   310
रामासवमावि सिरसा     675

-डा. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी सिरसा ने बताया कि सुपर-100 बैच 2025-27 के लिए विद्यार्थियों के चयन हेतु लेवल-वन की परीक्षा 5 फरवरी को होगी। परीक्षा को लेकर सिरसा जिला में 8 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

वेद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा ने बताया कि सुपर-100 लेवल-1 की परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश पत्र के माध्यम से जारी कर दिए गये हैं।
 

WhatsApp Group Join Now