home page

पतंजलि योग सेवा समिति का एडवोकेट मोहनलाल प्रेस प्रवक्ता तो उर्वशी तंवर महामंत्री नियुक्त

 | 
Advocate Mohanlal has been appointed as the press spokesperson of Patanjali Yoga Seva Samiti and Urvashi Tanwar has been appointed as the general secretary
mahendra india news, new delhi

स्वामी रामदेव पतंजलि हरिद्वार के आशीर्वाद से पतंजलि योग सेवा समिति हरियाणा के प्रभारी चंद्रपाल योगी, पतंजलि योग सेवा समिति के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष हरदयाल बेरी के दिशा निर्देश एवं कार्यकारिणी की सलाह से एडवोकेट मोहनलाल अरोड़ा को पतंजलि योग सेवा समिति का जिला प्रेस प्रवक्ता तथा योग शिक्षिका उर्वशी तंवर को पतंजलि सेवा समिति का महामंत्री नियुक्त किया गया है। 


इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला प्रभारी जयप्रकाश ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों पदाधिकारी अपनी जि मेवारी को सही तरीके से निर्वहन करते हुए हमारी आशाओं पर खरे उतरेंगे तथा इन दोनों पदाधिकारियों के सहयोग से भारत के नवनिर्माण में योग शिक्षा का प्रचार-प्रसार सुचारू रूप से जिला के सभी स्थानों पर और अच्छा चल पाएगा। इस अवसर पर नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस भाग दौड़ तथा जहरीले बन चुके भोजन में जिंदगी गुजार रहे वर्तमान युग में लोगों के लिए योग एक नि:शुल्क दवा बनकर सामने आया है, जिसका पिछले कुछ वर्षों से भारत के ही नहीं अपितु विदेशों में भी प्रचार-प्रसार बढ़ चुका है। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21 जून को लगभग 180 देशों में योग दिवस संयुक्त रूप से मनाया जाता है। उन्होंने इस जि मेवारी के लिए पतंजलि योग हरिद्वार तथा समस्त पदाधिकारी का धन्यवाद किया। इस मौके पर उपस्थित सभी गणपति योग केंद्र के पदाधिकारी तथा योग साधकों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। तत्पश्चात पंकज मेहता सचिव गणपति योग केंद्र सिरसा की वैवाहिक वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए अत्यंत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई एवं सभी ने युगल दंपति को बधाई दी। सभी ने दंपति को शुभकामनाएं देते हुए परमपिता परमात्मा से सुखद व स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर गणपति योग केंद्र के सभी योग साधक, पदाधिकारी तथा रिटायर्ड अध्यापक प्रेम सिंह ढोंकल, एसडीओ रिटायर्ड प्रकाश चंद्र सहरावत विशेष रूप से उपस्थित थे।