PM की आवास दिलाने की बड़ी योजना, देश के पीएम मोदी ने की समीक्षा
पीएम ने लाल किले से किया था इसका ऐलान
mahendra india news, new delhi
देश की केंद्र सरकार समय समय पर अनेक योजनाएं लेकर आ रही है। जिससे लोगों को फायदा मिल सके। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब परिवारों को आवास दिलाने की बड़ी योजना की घोषणा की थी। इससे
गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध कराने वाली यह बड़ी योजना की जल्द ही घोषणा की जाएगी।
बता दें कि इस योजना का एलान PM नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को लाल किले में अपने भाषण में किया था। तब से कार्यक्रम योजना कई मंत्रालयों के साथ संयुक्त रूप से विकसित की गई है।
बता दें कि इस योजना को लेकर PM मोदी ने योजना की समीक्षा की है। बताया जा रहा है कि इस योजना का आकार 60 हजार करोड़ रुपये का होगा, इसके तहत बड़ी संख्या में लोगों को सब्सिडी मिलेगी। जल्द ही 5 प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल के आम चुनाव को देखते हुए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बता दें कि लाल किले से PM मोदी ने कहा था कि हाउसिंग ऋण में सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना की जानकारी रखने वालों के अनुसार बताया कि आमदनी के हिसाब से इस योजना के तहत हाउसिंग ऋण में सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी की दर 3 से 6.5 फीसद हो सकती है।
बताया जा रहा है कि सब्सिडी की राशि की 1 अधिकतम सीमा भी होगी और साथ ही कितनी राशि तक के आवासों पर यह छूट मिलेगी, इसको भी तय किया जाएगा। शुरुआत में 5 सालों के लिए यह स्कीम लागू होगी। बढते महंगाई से परेशान मध्यम वर्ग को आकर्षित करने में यह योजना कार्य आ सकती है। बैठक में हर घर को सौर उर्जा से जोडऩे की एक नीति की भी समीक्षा की गई है।