home page

भाजपा आज 10 लोकसभा चुनाव कार्यालयों की करेगी शुरुआत, सीएम मनोहर यहां होंगे मौजूद

सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया सिरसा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे
 | 
 सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया सिरसा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सक्रिय हो गई है। बीजेपी सभी लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को अपने चुनाव कार्यालय खोलने जा रही है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल अंबाला से, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब फरीदाबाद और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र में चुनाव कार्यालय की शुरुअत करने जा रहे हैं। 

आपको बता दें कि नायब सिंह सैनी ने बताया कि सीएम मनोहर लाल अंबाला में सेक्टर-23 स्थित पार्टी कार्यालय में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। जबकि नायब सैनी स्वयं कुरुक्षेत्र के पुरानी फोर्ड ट्रैक्टर की एजेंसी पिपली रोड पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली पानीपत में, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता सोनीपत। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि हरियाणा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया सिरसा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।


सिरसा में होगा कार्यालय 
सिरसा में मंगलवार को दोपहर 1 बजे सिविल अस्पताल रोड, शॉप नं. 54, एफ ब्लॉक मैन इंट्री प्वाइंट के सामने  लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि इस कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब जी व सम्मानित प्रदेशाध्यक्ष श्री नायब सैनी जुड़कर संबोधित करेंगे। वहीं हमारे बीच समारोह में  मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री सुरेंद्र पूनियां जी रहेंगे। 

WhatsApp Group Join Now