home page

हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025 में हिस्सा लेगा सीडीएलयू सिरसा का पत्रकारिता विभाग

 
Journalism department of CDLU Sirsa will participate in Haryana Film Festival 2025
 | 
 Journalism department of CDLU Sirsa will participate in Haryana Film Festival 2025
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सिने फाउंडेशन हरियाणा द्वारा महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में 4 व 5 अप्रैल 2025 को होने वाले हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025 के पोस्टर का विमोचन किया। डॉ राजेश बंसल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिल्मों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है और यह समाज को दिशा व दशा देने का कार्य करती है।
कुलसचिव ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी डॉक्यूमेंट्री अथवा फिल्म बनाकर समाज को जागरूक करना चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डॉ अमित सांगवान द्वारा किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रैजुएट स्टडीज के डीन प्रोफेसर सुशील कुमार, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा, विभाग के प्राध्यापक डॉ रविंद्र सहित विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता की दो केटेगरी होंगी। एक प्रोफेशनल तथा एक नॉन-प्रोफेशनल। दोनों ही कैटेगरीज में भाग लेने वाले आवेदक लघु फिल्म और डाक्यूमेंट्री भेजने के लिए पंजीकरण करवाना होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय 8 मार्च 2025 तक अपनी लघु फिल्म अथवा डाक्यूमेंट्री भेज सकते हैं। प्रोफेशनल कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म तथा डॉक्यूमेंटरी विजेताओं को 31000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 21000 रुपए व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। पोस्टर के माध्यम से प्रतिभागियों को विभिन्न नियम व शर्तों के बारे में भी बताया गया। इस प्रतियोगिता के विषय हरियाणवी संस्कृति, पर्यावरण, नारी शक्ति, हरियाणा की सशक्त नारी, आधुनिक खेती और किसान आदि रखे गए हैं।