सिरसा शहरी क्षेत्र को विकसित करने वाली सोच जनता के समक्ष रखी सीएम ने, वार्ड वासियों ने किया पूर्व मंत्री गोपाल कांडा का जोरदार स्वागत

 | 
CM presented the idea of ​​developing Sirsa urban area before the public, ward residents gave a rousing welcome to former minister Gopal Kanda
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा कि विकास और बकवास में किसी एक को चुनने का अवसर है। धरातल पर विकास जरूरी है फेसबुकिया बकवास नहीं। गोपाल कांडा ने  निकाय चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र को विकसित हरियाणा का गारंटी पत्र बताया। उन्होंने कहा कि सिरसा को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी की सोच के साथ सोच मिलाने का अवसर मिला है। उन्होंने सिरसा नगर परिषद चेयरमैन प्रत्याशी वीर शांति स्वरूप की बड़ी जीत का दावा किया। साथ ही कहा कि सभी 32 वार्डो में कमल खिलेगा।

CM presented the idea of ​​developing Sirsa urban area before the public, ward residents gave a rousing welcome to former minister Gopal Kanda

गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा नगर परिषद के वार्ड 18 में भाजपा - हलोपा की संयुक्त प्रत्याशी रूबी सेठी और वार्ड - 17 में प्रत्याशी मोनिका सर्राफ, वार्ड - 02 उषा रानी ,वार्ड 25 पूजा  सैनी, वार्ड - 11 राजन शर्मा, वार्ड 07 सुमन शर्मा, वार्ड नंबर 03 राकेश जोशी, वार्ड 32 आशा रानी, वार्ड  23 कुसुम रानी, वार्ड 16 सुमित अरोड़ा, वार्ड 06 रामेश्वर दास, वार्ड नंबर 13 मनीष कुमार, वार्ड नंबर 09 अंजू जांगड़ा, वार्ड 14 अंग्रेज बठला, वार्ड नंबर 15 हेमकांत शर्मा, वार्ड नंबर 18 अजय शेरपुरा, वार्ड 21 चन्द्रिका गनेरीवाला, वार्ड नंबर 24 विक्रम सैनी, वार्ड नंबर 27 मनमोहन मिढ़ा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। वार्ड वासियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेरा वायदा है ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास भी ज्यादा होगा। महिलाओं ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए गठबंधन उम्मीदवारों को वोट देने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा नगर परिषद में मेरे प्रयासों से करीब 100 करोड़ की ग्रांट मिली। यह ग्रांट विकास कार्यों पर खर्च होगी। साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की विकसित हरियाणा के संकल्प और सोच के साथ सिरसा भी आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र समाज के सभी वर्गों की भलाई का पत्र है। महिलाओं, जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले। शहरी क्षेत्र का भरपूर विकास हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच के साथ सोच मिलाकर सिरसा आगे बढ़ेगा।

पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि विकसित सिरसा, स्वच्छ सिरसा , समृद्ध सिरसा का मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद चेयरमैन प्रत्याशी वीर शांति स्वरूप वाल्मीकि अभूतपूर्व जीत हासिल करेंगे। सिरसा के सभी वार्डो में जनता कमल खिलाकर गठबंधन उम्मीदवारों को आशीर्वाद देगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub