home page

सिरसा में खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता, जिला कुमार - कुमारी एवं जिला केसरी दंगल का किया जाएगा आयोजन, इस दिन होंगे मुकाबले

 | 
District level arena competition, District Kumar-Kumari and District Kesari Dangal will be organized by Sports Department in Sirsa, competitions will be held on this day
mahendra india news, new delhi

खेल विभाग की ओर से हरियाणा के सिरसा में स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 3 व 4 जून को जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता, जिला कुमार / कुमारी एवं जिला केसरी दंगल का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के तहत अंडर-17, जूनियर अंडर-21 व सीनियर श्रेणी के मुकाबले होंगे। जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी 10 जून से 13 जून तक जिला पंचकूला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
जिला खेल अािकारी जगदीप ने बताया कि फ्री स्टाइल (ब्वायज) के सभी इवेंट का आयोजन तीन जून को होगा, जिसके लिए खिलाडिय़ों का वजन माप इसी दिन सुबह आठ से नौ बजे तक होगा। इसी तरह चार जून को ग्रीको रोमन (ब्वायज एंड गर्ल्स) के मुकाबले होंगे, जिसके लिए खिलाडिय़ों का वजन माप इसी दिन सुबह आठ से नौ बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाडिय़ों को छोडक़र विभागीय प्रशिक्षकों के कुश्ती केंद्रों, निजी कुश्ती प्रशिक्षण केंद्रों, शिक्षण संस्थाओं तथा कर्मचारी भाग ले सकते हैं।
निम्र भारवर्ग में होंगे मुकाबले

जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता में लडक़ों के लिए 60 भारवर्ग में तथा लड़कियों के लिए 30 भारवर्ग में कुश्ती मुकाबले करवाए जाएंगे। लडक़ों के अंडर-17 वर्ष आयुवर्ग फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन 41 से 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 तथा 110 किलोग्राम, अंडर-21 वर्ष आयुवर्ग फ्री स्टाइल 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 तथा 125 किलोग्राम, अंडर-21 वर्ष आयुवर्ग ग्रीको रोमन 55, 60, 64, 67, 72, 77, 82, 87, 97 तथा 130 किलोग्राम, 21 वर्ष से ऊपर सीनियर आयुवर्ग फ्री स्टाइल में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 तथा 125 किलोग्राम तथा 21 वर्ष से ऊपर सीनियर आयुवर्ग ग्रीको रोमन में 55, 60, 64, 67, 72, 77, 82, 87, 97 तथा 130 किलोग्राम भारवर्गों में आयोजित करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जिला स्तर पर जिला कुमार (फ्री स्टाइल तथा ग्रीको रोमन) में 74 किलोग्राम भार तक तथा जिला केसरी के लिए 74 किलोग्राम भार से ऊपर वजन के पहलवान भाग ले सकते हैं।
          इसके अतिरिक्त लड़कियों के लिए अंडर-17 वर्ष आयुवर्ग 36 से 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69 तथा 73 किलोग्राम, अंडर-21 वर्ष आयुवर्ग 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 तथा 76 किलोग्राम तथा 21 वर्ष से ऊपर सीनियर आयुवर्ग में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 तथा 76 किलोग्राम वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर लड़कियों की जिला कुमारी (फ्री स्टाइल) में 62 किलोग्राम भार तक तथा जिला केसरी के लिए 62 किलोग्राम भार से ऊपर वजन के पहलवान भाग ले सकती हैं।
जिले के पहलवान ही ले सकते हैं हिस्सा
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला सिरसा के पहलवान ही भाग ले सकते हैं अन्य जिलों के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते। अखाड़ा इंचार्ज यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अखाड़े से कोई पहलवान दूसरे अखाड़े या जिले से हिस्सा न लें। प्रतिभागी को जिला से संबंधित दस्तावेज जैसे जिला का रिहायशी प्रमाण या बिजली का बिल या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या बैंक अकाउंट की कॉपी दिखाने होंगे। इसके अतिरिक्त सभी खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण-पत्र, एक फोटो सहित निर्धारित समय पर पहुंचना होगा।