हरियाणा में सिरसा जिला के जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार सम्मानित

हरियाणा के गुरुग्राम में विज्ञान एवं गणित विषय के प्रति बच्चों के रुझान को बढ़ाने के मकसद से 29 और 30 जनवरी को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) हरियाणा गुरुग्राम में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस वर्ष बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मु य विषय था- सतत् भविष्य के लिए विज्ञान और प्रोद्योगिकी।
प्रदर्शनी के दौरान समवर्तक सिंह निदेशक एससीईआरटी हरियाणा गुरुग्राम के द्वारा हरियाणा राज्य के सभी जिलों के जिला विज्ञान विशेषज्ञों के कार्य को सराहा गया। संयुक्त निदेशक सुनील बजाज एवं उपनिदेशक विरेंदर नारा ने भी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई सोनीपत में 26 दिस बर से 31 दिस बर तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में जिला विज्ञान विशेषज्ञों द्वारा किये गए कार्य की प्रंशसा की।
वहीं विज्ञान विभागाध्यक्ष पूनम यादव, विषय विशेषज्ञ DR. संजय कौशिक एवं DR. ज्योति अरोड़ा ने कहा कि सभी जिला विज्ञान विशेषज्ञ विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे प्रोग्राम जैसे विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान ड्रामा, विज्ञान सेमिनार, राष्ट्रीय अविष्कार सप्ताह, विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों का निरीक्षण करना इत्यादि कार्य को पूर्ण लगनता एवं जि मेवारी के साथ करते हैं, जिसके लिए उन्हें स ाानित किया गया। बता दें कि प्रदेशभर के जिला विज्ञान विशेषज्ञ उक्त कार्यों के अतिरिक्त मिशन बुनियाद, सुपर-100 प्रोग्राम, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, अटल टिंकरिंग लैब, स्टेम लैब, साइंस एक्सपोजर विजिट, शैक्षणिक भ्रमण, विज्ञान क्लब इत्यादि कार्य को भी देखते हैं।