दिल्‍ली-एनसीआर हरियाणा, में रुक-रुककर आ रहे भूकंप के झटके, लोगों में दहशत, जानिए कहां रहा केंद्र?

 | 
Earthquake tremors are being felt intermittently in Delhi-NCR Haryana, people are terrified, know where was the epicenter
mahendra india news, new delhi

दिल्‍ली एनसीआर हरियाणा में भूंकप के झटके लगे हैं। शुक्रवार को आऐ भूकंप से लोगों ने दशहत महसूस की गई.
 इसका केंद्र म्‍यांमार बताया जा रहा है. वहां, भूकंप की तीव्रता 7.2 रही है। पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, मध्‍य प्रदेश सहित देश के अन्‍य एरिया में भी झटके महसूस किए गए हैं। 

भूकंप आने पर जरूर करें 
आपको बता दें कि अगर भूकंप के तेज झटके महसूस हो रहे हैं तो आप अपने घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें। इसी के साथ ही हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.


वहीं अगर आप किसी हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे उतर आएं
इसी के साथ ही  जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे.


वहीं अगर आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, इससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.


भवन के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों.

WhatsApp Group Join Now
News Hub