ED Raid In Haryana : हरियाणा के सोनीपत में टैक्सी ड्राइवर के घर ED की रेड, जाने पूरा मामला

 | 
ED Raid In Haryana : हरियाणा के सोनीपत में टैक्सी ड्राइवर के घर ED ने मारी रेड, जाने पूरा मामला

Haryana News : हरियाणा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिला सोनीपत में (ED) ने एक Taxi Driver के घर पर रेड मारी  है। अभी इसके मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। पिछले कई घंटों से  ED की छानबीन जारी है  साथ ही मौके पर पुलिस भी तैनात की गई है। जानकारी के मुताबिक Taxi Driver का भाई नरेश विदेश में रहता है।

मिली जानकारी के अनुसार ED की एक टीम सोनीपत शहर में मयूर विहार में गली 24 में एक Taxi Driver रमेश गुलिया के घर पहुंची है और अपनी छानबीन कर रही है  जिस मकान में जांच चल रही है, वह एक Taxi Driver के भाई नरेश का बताया जा रहा है। जो विदेश में रहता है।  

Taxi Driver रमेश भी इसी मकान में रह रहा है। एक साधारण Driver के घर ED की रेड से लोगों में उत्सुकता हो रही है की मामला आखिर क्या है। उसके घर के बाहर लोग ED की छापेमारी खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि पूरी जानकारी मिल सके।

मयूर विहार में Taxi Driver रमेश गुलिया के घर जो रेड चल रही है, वह क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी हो रही है। रमेश गुलिया Taxi चलाने का काम करता है। उसका भाई नरेश विदेश में रहता है। पड़ोसियों ने बताया कि ED की रेड सुबह 8 बजे से चल रही है। लोगों को आज ही पता चला हे कि Taxi Driver का भाई विदेश में रहता है।

WhatsApp Group Join Now

Taxi Driver रमेश गुलिया सोनीपत में गोहाना रोड पर पड़ने वाले गांव लाठ का रहने वाला है और वे तीन भाई हैं, जिनके नाम रमेश, नरेश और महेश गुलिया हैं। हरियाणा के सोनीपत के मयूर विहार में नरेश का मकान है और इसी घर पर Taxi Driver रमेश गुलिया रहता है। 1995 में नरेश गुलिया आर्मी में भर्ती हुआ था जिसकी ट्रेनिंग जबलपुर में हुई थी। जॉइन करने के 15 साल बाद उसने सेना से VRS ले ली थी और अब यह बताया जा रहा है की वह विदेश में है।

News Hub