सिरसा में आगजनी से घिरा बिजली पोल, मीटर जले, रातभर सहमे रहे बाजारवासी

 | 
Electricity pole engulfed in fire in Sirsa, meters burnt, market people remained scared throughout the night
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में वार्ड नंबर 21 के नोहरिया बाजार की गली बावड़ी वाली के नुक्कड़ पर लगे बिजली के पोल पर बीते सोमवार देर रात्रि आग लगने से बाजार में हड़कंप मच गया। गनीमत ये रही कि इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना के मुताबिक सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे गली बावड़ी वाली के नुक्कड़ पर लगे बिजली के पोल पर लगी तारों एवं बिजली के मीटरों में आग लग गई जिससे ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी।
         


इस दौरान बाजार के लोगों ने देर रात पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी को मामले की सूचना दी जिस पर उन्होंने फौरन बिजली निगम के एसडीओ रमेश कुमार को बिजली के पोल पर आग लगने व तुरंत बिजली सप्लाई बंद करवाने का आग्रह किया। इस पर निगम के एसडीओ ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद करवाई और अपने कर्मचारियों को मौके पर भेजा। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते बिजली पोल पर लगे सभी मीटरों, केबल तारों, फ्लेक्स व बिजली की तारों को अपनी चपेट में ले लिया।

फायर ब्रिगेड एवं डायल-112 की टीम भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास आरंभ किए। देर रात बिजली निगम के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की। जिन बिजली मीटरों के जलने के कारण घरों की लाइट गई थी, उनकी बिजली आपूर्ति मंगलवार आरंभ करवाई गई। 
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub